Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई रिसेप्शन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का शाही लुक, अनुष्का लगी अप्सरा

मुंबई रिसेप्शन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का शाही लुक, अनुष्का लगी अप्सरा

अनुष्का शर्मा का शाही लुक: इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन आज मुंबई के 'द सेंट रेगिस' होटल में शुरू हो चुका है. विराट और अनुष्का अपने लुक में बहुत ही खास लग रहे है. अनुष्का ने लंहगा पहना हुआ है. अनुष्का ने लंहगे के साथ लखनवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है. वहीं विराट ने नेवी कलर का बंध गला सूट पहना हुआ है. विराट नेवी कलर के सूट में हैंडसम लग रहे हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा का शाही लुक
  • December 26, 2017 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन आज मुंबई के ‘द सेंट रेगिस’ होटल में शुरू हो चुका है. विराट अनुष्का की इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और किक्रेट की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद है. अुनष्का ने गोल्डन कलर का लंहग पहना हुआ है साथ में लखनवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है. अनुष्का नें अनकट डायमण्ड की ज्वैलरी पहनी हुई है. ज्वैलरी में जेपनीज मोती की प्रयोग किया गया है. वहीं विराट ने वेलवेट का बंधगला सूट पहना हुआ है. दोनों अपनी ड्रेस में बहूत ही खूबसूरत लग रहे है. नेवी कलर मेें विराट हैंडसम लग रहे है, वहीं अनुष्का लंहगे में किसी परी से कम नहीं लग रहीं है. अनुष्का का ये लुक वर्ल्ड बेस्ट लुक लग रहा है.

इससे पहले विरुष्का ने 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल विरुष्का ने शादी का पहला रिसेप्शन दिया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई हस्तियां शरीक हुई थीं. अपनी शादी के पहले रिसप्शन में विराट-अनुष्का ने जमकर डांस भी किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ है. बता दें कि विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कन शहर के फिनोशिटो रिजॉर्ड में शादी की थी. जिसमें दोनों के परिवार के साथ-साथ करीबी ही शामिल हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BdLIEwaHJmt/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

 

 

https://twitter.com/kohlisflickshot/status/945683020270333953

https://www.instagram.com/p/BdK-qtUDrLN/?hl=en&taken-by=vogueindia

ये भी पढ़े

सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा हैका जादू बरकरार, 4 दिन में कमाई 150 करोड़ रुपए के पार

https://www.youtube.com/watch?v=-rNagDbNK3U

 

 

Tags

Advertisement