Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर Durex की बधाई- हमारे कंडोम के सिवा अपने बीच किसी को मत आने देना

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर Durex की बधाई- हमारे कंडोम के सिवा अपने बीच किसी को मत आने देना

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स ने बधाई दी. साथ ही ड्यूरेक्स ने विरुष्का को रोचक संदेश देते हुए लिखा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी की बहुत बुहत शुभकामनाएं. साथ ही ड्यूरेक्स ने लिखा कि विराट और अनुष्का अपने बीच में कभी किसी को मत आने देना सिवाए ड्यूरेक्स के.

Advertisement
Virat Kohli and Anushka Sharma wedding wish from Condom brand durex
  • December 12, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई देते हुए कंडोम ब्रांड Durex ने ट्विटर पर बधाई दी है. ड्यूरेक्स ने बधाई देने के साथ साथ एक रोचक संदेश भी दिया है. Durex ने ट्विटर और फेसबुक पर विरुष्का को बधाई देते हुए लिखा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं. साथ ही ड्यूरेक्स ने लिखा कि विराट और अनुष्का अपने बीच में कभी किसी को मत आने देना सिवाए ड्यूरेक्स के. बता दें Durex एक कंडोम ब्रांड है. ये इंटरनेशनल बेस्ड कंडोम ब्रांड है. जो अपने विज्ञापनों में कई बड़े सेलेब्स को उतार चुका है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने शादी का ऐलान सोमवार रात करीब 8.30 बजे के किया. तभी से विरुष्का यानि विराट और विराट और अनुष्का को सोमवार रात से बधाई मिलने का तांता लग गया. इसी बीच कंडोम बनाने वाली विदेशी ब्रांड है. इस ब्रांड ने क्रिकेट जगत के दिग्गज कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई दी है. ड्यूरेक्स के द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने के बाद से इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किये. इस पोस्ट पर कई रोचक कमेंट किये. बता दें ड्यूरेक्स की ओर से ये नया और नायाब तरीका था अपनी ब्रांड को प्रमोट करने के लिये.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे विज्ञापन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रसारित कर सकते हैं. ये नियम का उल्लंघन है. इसी तरह एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि वाह.. क्या तरीका है अपने ब्रांड को प्रमोट करने का. गौरतलब हो कि हाल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा था कि कंडोम की ऐड को केवल रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही दिखाया जा सकता है. क्योंकि कुछ मीडिया के माध्यम ऐसी ऐड्स को बार बार दिखाते हैं जिससे बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

सब्यसाची मुखर्जी ने अनुष्का शर्मा को शादी पर पहनाया दीपिका पादुकोण का झुमका! इंटरनेट पर ट्रॉल

सरकार का आदेश, रात 10 से सुबह 6 के बीच हो कंडोम के विज्ञापनों का प्रसारण

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

Tags

Advertisement