Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सीक्रेट शादी रचाने की सलाह देने वाले इस हीरोइन के पति ने खुद भी की थी गुपचुप शादी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सीक्रेट शादी रचाने की सलाह देने वाले इस हीरोइन के पति ने खुद भी की थी गुपचुप शादी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने चार साल लंबे अफेयर के बाद शादी कर ली लेकिन ये आपको नहीं पता होगा कि उन्होंने इतने गुपचुप तरीके से शादी के टिप्स यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा से ली जिन्होंने खुद भी रानी मुखर्जी के साथ बिना शोर-शराबे के शादी रचाई थी. आदित्य चोपड़ा ने ही अनुष्का शर्मा को शाहरुख खान के अपोजिट 'रब ने बना दी जोड़ी' से लॉंच किया था.

Advertisement
virat kohli
  • December 11, 2017 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा आखिरकार सात फेरों के बंधन में बंध गए है. पिछले कई दिनों से दोनों की शादी की चर्चा मीडिया में जोरो से उड़ रही थी. सूत्रों से तो यह खबर पहले ही आ गई थी कि विराट और अनुष्का 11 दिसंबर को ही सात फेरे लेने वाले हैं. फिलहाल अब दोनों की शादी की सुनकर फैंस खुश हैं तो हैरान भी हैं. सब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर विराट-अनुष्का अपनी शादी को इतना सीक्रेट क्यों रखा. क्योंकि एक बयान में अनुष्का ने कहा था कि वे दोनों जब भी शादी करेंगे तो सब को बताएंगे.

अब बात यह आती है कि आखिर किसके कहने पर दोनों ने अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखा? तो इसका जवाब है आदित्य चोपड़ा. दरअसल, अपने काम से अलग हटकर भी अनुष्का शर्मा के आदित्य चोपड़ा से अच्छे संबध हैं. अनुष्का शर्मा आदित्य को अपना मेंटर मानती हैं. अनुष्का की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी भी आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी. अब बात जब अनुष्का की शादी की आई तो उस समय भी अनुष्का शर्मा ने आदित्य से सलाह लेना सही समझा.

सूत्रों के मुताबिक, जब अनुष्का शर्मा ने आदित्य चोपड़ा से अपनी शादी के बारे में सलाह मांगी तो आदित्य ने प्रेमी जोड़े को शादी सीक्रेट रखने की सलाह दी. आपको बता दें कि निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने भी खुद भी रानी मुखर्जी से इटली में करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के साथ सीक्रेटली चर्च वेडिंग की थी. अब इसी राह पर चलते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सीक्रेटली एक दूसरे के हो गए हैं.

BREAKING NEWS: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की पहली फोटो So Cute Couple

इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी, आज रात हो सकता है ऐलान !

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

 

Tags

Advertisement