भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "विरुष्का कपल गोल्स को पूरी तरह से डिफाइन कर रहे हैं।
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और फैंस ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं है।
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी की थी। तब से लेकर अब तक यह जोड़ी भारत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बनी हुई है। अनुष्का अक्सर विराट के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आती हैं। हाल ही में पर्थ टेस्ट के दौरान विराट ने शतक लगाते समय उन्हें फ्लाइंग किस देकर अपने प्यार का इज़हार किया था।
आरसीबी ने सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “विरुष्का कपल गोल्स को पूरी तरह से डिफाइन कर रहे हैं। इस पावर कपल को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं। आपके आगे और भी खूबसूरत साल हैं, जहां आप एक-दूसरे को और दुनिया को ऐसे ही इंस्पायर करते रहेंगे!”
Serving couple goals ft. Virushka 🥰
Wishing a very happy wedding anniversary to the power couple, Anushka and Virat. Here’s to many more beautiful years together, and may you inspire each other and the rest of the world! 👩❤️👨@imVkohli @AnushkaSharma | #PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/tG1TMX6YVl
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 11, 2024
बता दें पर्थ टेस्ट में अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद विराट ने यह शतक अपनी पत्नी को डेडिकेट किया था। उन्होंने कहा था, “अनुष्का ने मेरे करियर के मुश्किल पलों में मेरा साथ दिया है। वह जानती हैं कि पर्दे के पीछे क्या चलता है और मैं इस शतक को उन्हें समर्पित करता हूं।” हालांकि 2024 विराट के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा। इस साल उन्होंने 16 पारियों में 26.64 की औसत से मात्र 373 रन बनाए। न्यूजीलैंड और एडिलेड में उनका प्रदर्शन फीका रहा। 2024 में उनका टेस्ट औसत 47.72 पर आ गया, जो 2019 के बाद से लगातार गिरावट पर है।
ये भी पढ़ें: 2024 की गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट: जानें इस साल कौन सी फिल्में, वेब सीरीज और गाने सुर्खियों में रहे