नई दिल्ली: श्रीदेवी बुधवार का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर लाखों की संख्या में फैंस मुंबई की सड़कों पर उनके आखिरी दर्शक के लिए घंटों इंतजार करते दिखे. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने नम आंखों से चांदनी को आखिरी सफर के लिए रुख्सत किया. उनके निधन को 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक भी किसी को ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बॉलीवुड की चांदनी अब हमारे बीच नहीं रहीं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस बच्ची को श्रीदेवी का रूप माना जा रहा है.
आपको बता दें कि वायरल वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि 54 साल की अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के ठीक बाद इस बच्ची ने जन्म लिया है और इस बच्ची का चेहरा हूबहू श्रीदेवी से मिलता है. तेलुगु भाषा में शेयर किए गए इस वीडियो में कहा जा रहा है कि ये बच्ची श्रीदेवी का पुनर्जन्म है. वहीं, इसके अलावा वीडियो में ये भी कहा जा रहा है कि बच्ची के नयन-नक्श बिल्कुल श्रीदेवी से मिलते जुलते है. इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ये वीडियो मई के महीने में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. इससे ये तो साफ हो जाता है कि ये बच्ची श्रीदेवी का तो पुनर्जन्म नहीं है.
बता दें कि गत 24 फरवरी को श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं. श्रीदेवी दुबई में अपने भांजे और एक्टर मोहित मारवाह की शादी में गई थी और वहां से वो जिंदा वापस नहीं लौटीं बाथटब में डूबनें से उनकी मौत हो गई.
जब टीआरपी के चक्कर में मीडिया ने बनाया श्रीदेवी की मौत का तमाशा
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…