Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Video: श्रीदेवी के पुनर्जन्म के रहस्य से उठा पर्दा, जानिए वायरल वीडियो की क्या है हकीकत

Viral Video: श्रीदेवी के पुनर्जन्म के रहस्य से उठा पर्दा, जानिए वायरल वीडियो की क्या है हकीकत

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस बच्ची को श्रीदेवी का रूप माना जा रहा है. आपको बता दें कि वायरल वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि 54 साल की अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के ठीक बाद इस बच्ची ने जन्म लिया है और इस बच्ची का चेहरा हूबहू श्रीदेवी से मिलता है. तेलुगु भाषा में शेयर किए गए इस वीडियो में कहा जा रहा है कि ये बच्ची श्रीदेवी का पुनर्जन्म है.

Advertisement
वायरल वीडियो
  • March 1, 2018 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  श्रीदेवी बुधवार का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर लाखों की संख्या में फैंस मुंबई की सड़कों पर उनके आखिरी दर्शक के लिए घंटों इंतजार करते दिखे. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने नम आंखों से चांदनी को आखिरी सफर के लिए रुख्सत किया. उनके निधन को 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक भी किसी को ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बॉलीवुड की चांदनी अब हमारे बीच नहीं रहीं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस बच्ची को श्रीदेवी का रूप माना जा रहा है.

आपको बता दें कि वायरल वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि 54 साल की अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के ठीक बाद इस बच्ची ने जन्म लिया है और इस बच्ची का चेहरा हूबहू श्रीदेवी से मिलता है. तेलुगु भाषा में शेयर किए गए इस वीडियो में कहा जा रहा है कि ये बच्ची श्रीदेवी का पुनर्जन्म है. वहीं, इसके अलावा वीडियो में ये भी कहा जा रहा है कि बच्ची के नयन-नक्श बिल्कुल श्रीदेवी से मिलते जुलते है.  इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ये वीडियो मई के महीने में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. इससे ये तो साफ हो जाता है कि ये बच्ची श्रीदेवी का तो पुनर्जन्म नहीं है.

बता दें कि गत 24 फरवरी को श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं. श्रीदेवी दुबई में अपने भांजे और एक्टर मोहित मारवाह की शादी में गई थी और वहां से वो जिंदा वापस नहीं लौटीं  बाथटब में डूबनें से उनकी मौत हो गई. 

https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=ux9db8ALwq0

Pari Box Office Prediction : अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल, पहले दिन 6 करोड़ की कमाई का अनुमान

जब टीआरपी के चक्कर में मीडिया ने बनाया श्रीदेवी की मौत का तमाशा

 

Tags

Advertisement