अहमदाबाद, पैसों की बारिश की बात सिर्फ सुनने को मिलती है, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में यह वाक्या सच होता नज़र आ रहा है. हाल ही में अहमदाबाद में तुलसी विवाह के मौके पर सिंगर उर्वशी रादादिया पर भर भर के नोटों की बारिश की गई. उनपर बड़े-बड़े बर्तनों में भरकर नोटों की बारिश की […]
अहमदाबाद, पैसों की बारिश की बात सिर्फ सुनने को मिलती है, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में यह वाक्या सच होता नज़र आ रहा है. हाल ही में अहमदाबाद में तुलसी विवाह के मौके पर सिंगर उर्वशी रादादिया पर भर भर के नोटों की बारिश की गई. उनपर बड़े-बड़े बर्तनों में भरकर नोटों की बारिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है.
सोशल मीडिया के दौर में वायरल वीडियोज़ का प्रचलन काफी तेज़ी से बढ़ गया है, ऐसे में अहमदाबाद का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है. इस वीडियो में गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया पर नोटों की बारिश होते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि तुलसी विवाह के मौके पर उर्वशी एक स्टेज परफॉर्मेंस कर रही थी, जिस दौरान एक शख्स स्टेज पर आता है और उनपर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करता है. इसपर उर्वशी आभार जताते हुए कहती हैं, “श्री समस्त हीरावाडी ग्रुप की ओर से तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर लोक डायरा (भजन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था. आप सभी के अमूल्य प्रेम के लिए दिल से आभार.”