बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉलीवुड से शुरू हुए #MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड जगत में कई परतों को खदेड़ डाला है. इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए जहां तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर का 10 साल पुराना विवाद एक बार फिर सामने आया तो वहीं 90 के दशक के दौरान आने वाला लोकप्रिय सीरियल तारा की प्रड्यूसर व लेखिका विनता नंदा ने संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगा कर मीडिया जगत में सनसनी मचा दी है. इस विवाद पर आलोक नाथ ने मीडिया से कहा कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है व ये आरोप गलत है.
इस विवाद के सामने आने के बाद मुंबई में विनता नंदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर मीडिया से बातचीत कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें मीडिया और अन्य लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. विनता नंदा ने कहा कि इस समय बिल्कुल निडर मसहूस कर रही हैं और वह डरा हुआ महसूस कर रहा है. रही बात उनकी (आलोक नाथ) तो वह 2003, 2004, 2005 में भी वह अस्वीकार ही कर रहे थें जब मैंने उनके बारे में लिखा था.
गौरतलब है कि तारा शो की प्रड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए साथ ही उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा कि आलोक नाथ ने तारा शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान को भी हैरास किया था. नवनीत निशान ने भी लेखिका को सपोर्ट किया और बिना आलोक नाथ का नाम लिए बिना कहा कि उनकी ताकत के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा और चार साल तक काफी कुछ सहना पड़ा था. बता दें आलोक नाथ ने इन सभी आरोपों से पल्ला झाड़ा है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…