बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉलीवुड से शुरू हुए #MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड जगत में कई परतों को खदेड़ डाला है. इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए जहां तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर का 10 साल पुराना विवाद एक बार फिर सामने आया तो वहीं 90 के दशक के दौरान आने वाला लोकप्रिय सीरियल तारा की प्रड्यूसर व लेखिका विनता नंदा ने संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगा कर मीडिया जगत में सनसनी मचा दी है. इस विवाद पर आलोक नाथ ने मीडिया से कहा कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है व ये आरोप गलत है.
इस विवाद के सामने आने के बाद मुंबई में विनता नंदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर मीडिया से बातचीत कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें मीडिया और अन्य लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. विनता नंदा ने कहा कि इस समय बिल्कुल निडर मसहूस कर रही हैं और वह डरा हुआ महसूस कर रहा है. रही बात उनकी (आलोक नाथ) तो वह 2003, 2004, 2005 में भी वह अस्वीकार ही कर रहे थें जब मैंने उनके बारे में लिखा था.
गौरतलब है कि तारा शो की प्रड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए साथ ही उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा कि आलोक नाथ ने तारा शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान को भी हैरास किया था. नवनीत निशान ने भी लेखिका को सपोर्ट किया और बिना आलोक नाथ का नाम लिए बिना कहा कि उनकी ताकत के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा और चार साल तक काफी कुछ सहना पड़ा था. बता दें आलोक नाथ ने इन सभी आरोपों से पल्ला झाड़ा है.
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…