Vinta Nanda on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली विनता नंदा बोलीं, मैं अब निडर हूं और वह डरा हुआ

Tara actor Navneet Nishan on Alok Nath #MeToo: लेखिका विनता नंदा ने संस्कारी बाबूजी यानी आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया. मी टू कैंपेन के जरिए आरोप लगाने वाली विनता नंदा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि वह अब निडर हैं और वह डरा हुआ है.

Advertisement
Vinta Nanda on Alok Nath #MeToo: आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली विनता नंदा बोलीं, मैं अब निडर हूं और वह डरा हुआ

Aanchal Pandey

  • October 9, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉलीवुड से शुरू हुए #MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड जगत में कई परतों को खदेड़ डाला है. इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए जहां तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर का 10 साल पुराना विवाद एक बार फिर सामने आया तो वहीं 90 के दशक के दौरान आने वाला लोकप्रिय सीरियल तारा की प्रड्यूसर व लेखिका विनता नंदा ने संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगा कर मीडिया जगत में सनसनी मचा दी है. इस विवाद पर आलोक नाथ ने मीडिया से कहा कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है व ये आरोप गलत है.

इस विवाद के सामने आने के बाद मुंबई में विनता नंदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर मीडिया से बातचीत कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें मीडिया और अन्य लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. विनता नंदा ने कहा कि इस समय बिल्कुल निडर मसहूस कर रही हैं और वह डरा हुआ महसूस कर रहा है. रही बात उनकी (आलोक नाथ) तो वह 2003, 2004, 2005 में भी वह अस्वीकार ही कर रहे थें जब मैंने उनके बारे में लिखा था.

गौरतलब है कि तारा शो की प्रड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए साथ ही उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा कि आलोक नाथ ने तारा शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान को भी हैरास किया था. नवनीत निशान ने भी लेखिका को सपोर्ट किया और बिना आलोक नाथ का नाम लिए बिना कहा कि उनकी ताकत के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा और चार साल तक काफी कुछ सहना पड़ा था. बता दें आलोक नाथ ने इन सभी आरोपों से पल्ला झाड़ा है.

Navneet Nishan on Alok Nath #MeToo: विनता नंदा के आरोपों को नवनीत निशान ने ठहराया सही, बिना आलोक नाथ का नाम लिए कहा- मैंने जड़ दिया था तमाचा

Vinta Nanda Rape Alligation on Alok Nath #MeToo: जब तारा शो की एक्ट्रेस नवनीत निशान ने ठोका था आलोक नाथ पर 1 करोड़ रुपये का मुकदमा

Tags

Advertisement