मुंबई: किच्चा सुदीप पिछले कई महीनों से अपनी पीरियड एडवेंचर ड्रामा ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन में व्यस्त थें। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े के अनुसार उनका ये जोरदार प्रोमोशन काम आ रहा है जिसका सबूत पहले दिन फिल्म की जोरदार शुरुआत थी। ‘विक्रांत रोना’ कन्नड़ के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की गई है।
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रम रोना’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ शुरुआत की है। फिल्म को दर्शकों की ओर से वाहवाही मिल रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर पहले दिन ही 26.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 11.71 करोड़ की कमाई की। विक्रांत रोना तीसरे दिन लगभग 10 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं संडे को फिल्म ने 29 करोड़ रुपए की कमाई की है इसी के साथ किच्चा सुदीप की ये फिल्म हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी बन चुकी है।
अगर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा से तुलना किया जाए तो किच्चा सुदीप की फिल्म बहुत आगे है। तीन दिनों में शमशेरा ने कुल 31 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। आपको बता दें, विक्रांत रोना को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जबकि शमशेरा को बड़े स्तर पर 5250 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
अब तीसरे दिन फिल्म ने 80 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है जोकि सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा से ज्यादा है। ख़बरों के मुताबिक, ‘विक्रांत रोना ने शनिवार को 25 करोड़ का व्यापार किया था जोकि उसकी रिलीज का तीसरा दिन था। इसके चलते यह फिल्म वर्ल्डवाइड 80 से 85 करोड़ रुपए की कमाएगी। फाइनल बॉक्स ऑफिस के फिगर अभी आए नहीं हैं।’ विक्रांत रोना भी सफलता की रेस में आगे निकल रही है। 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन ही ₹35 करोड़ का व्यापार किया था।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…