मुंबई: किच्चा सुदीप पिछले कई महीनों से अपनी पीरियड एडवेंचर ड्रामा ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन में व्यस्त थें। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े के अनुसार उनका ये जोरदार प्रोमोशन काम आ रहा है जिसका सबूत पहले दिन फिल्म की जोरदार शुरुआत है। ‘विक्रांत रोना’ कन्नड़ के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की गई है। किच्चा […]
मुंबई: किच्चा सुदीप पिछले कई महीनों से अपनी पीरियड एडवेंचर ड्रामा ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन में व्यस्त थें। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े के अनुसार उनका ये जोरदार प्रोमोशन काम आ रहा है जिसका सबूत पहले दिन फिल्म की जोरदार शुरुआत है। ‘विक्रांत रोना’ कन्नड़ के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की गई है।
किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘विक्रांत रोना’ गुरूवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। ट्रेलर को मिले रिएक्शन और सुदीप की जोरदार प्रोमोशन का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ़ झलक रहा है। जी हाँ! फिल्म को दमदार शुरुआत मिली है।
‘विक्रांत रोना’ एक पीरियड एडवेंचर ड्रामा फिल्म है और ट्रेलर आने के बाद सबसे ज्यादा तारीफ फिल्म के विजुअल्स और सुदीप के एक्टिंग की हुई थी। हिंदी में फिल्म को सलमान खान प्रेजेंट करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘विक्रांत रोना’ ने ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 23 करोड़ रुपये से ज्यादा किया है। किच्चा सुदीप की फिल्म को कर्नाटक में ही लगभग 17.80 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है। ये आंकड़ा क्यों बड़ा है इसे यूं समझा जा सकता है कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने कर्नाटक में रिलीज के दिन 26.5 करोड़ की कमाई की थी।
हिंदी वर्जन में भी ‘विक्रांत रोना’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इसने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। ये नंबर बहुत बड़ा भले न लगता हो मगर हाल ही में रिलीज हुई बाकी साउथ फिल्मों के मुताबिक हिंदी वर्जन के मुकाबले ये एक दमदार शुरुआत है। ‘विक्रम’ ‘वलिमाई’ ‘बीस्ट’ और ‘777 चार्ली’ के हिंदी वर्जन का ओपनिंग कलेक्शन इससे कम था।
रिपोर्ट्स की मानें तो, किच्चा सुदीप की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 26 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया है। इस हिसाब से देखा जाए तो पहले वीकेंड में ही फिल्म को 100 करोड़ के लगभग जानें में ज्यादा देरी नहीं लगेगी। कुछ खबरों के मुताबिक गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को फिल्मों की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन शनिवार और रविवार जोरदार कमाई वाले दिन होते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि रविवार के शोज के बाद ‘विक्रांत रोना’ का टोटल कलेक्शन 100 से 110 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकता है।
आपको बता दें इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब बताया जा रहा है और अगर इसकी कमाई इसी तरह चलती रही तो किच्चा सुदीप की फिल्म एक बड़ी हिट साबित होगी।