नई दिल्लीः विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म ब्लॉक बस्टर फिल्म 12वीं फेल की सफलता से गदगद है। इस बीच एक्टर ने पहली बार अपनी परिवार को लेकर कई राज खोले हैं। साथ ही धर्म को लेकर भी अपनी बात रखी है। विक्रांत ने बताया कि उनके भाई ने महज 17 साल की उम्र में ही मुस्लिम धर्म को कबूल कर लिया था। जब यह बात परिवार वालों को पता चली तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी ? अभिनेता ने यह भी बताया है।
जानकारी दे दें कि विक्रांत मैसी हाल ही में पापा बने हैं। इसी महीने के 7 फरवरी को उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है। अब अभिनेता ने अपने परिवार को लेकर पहली बार कई राज खोले हैं। दरअसल, विक्रांत हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बोलते नही हैं लेकिन इस बार उन्होंने धर्म को लेकर अपनी बात रखी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि वह जिस परिवार से नाता रखते हैं वहां अलग-अलग धर्म के लोग हैं। उनका परिवार अलग-अलग धर्म को मानने वाला है। अभिनेता ने यह भी बताया कि उनके बड़े भाई का नाम मोइन है। उन्होंने 17 साल की उम्र में मुस्लिम धर्म को कबूल कर लिया था। हालांकि इसमें परिवार ने भी भाई का साथ नहीं छोड़ा था।
विक्रांत ने आगे कहा कि उनके पिता क्रिश्चन हैं और मां सिख हैं। एक्टर ने कहा कि मैंने बचपन से ही धर्म और अध्यात्म को लेकर अपने घर में काफी बहस होते देखी है। जब बड़ा भाई मुस्लिम बना तो कई रिश्तेदारों ने इसपर सवाल खड़े कर दिए थे लेकिन मेरे पापा ने कहा कि वह मेरा लड़का है और सिर्फ मेरे प्रति जवाबदेही है।
ये भी पढ़ेः
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…