बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Vikas Bahl sexual harassment row: बॉलीवुड फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल पर लगे यौन शोषण का आरोप गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर फैंटम के पार्टनर रहे फिल्म डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी का भी सामने आए हैं. मोटवानी ने ट्विटर पर अपना एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने सारे मामले में दोषी विकास बहल को बताया है.
विक्रमादित्य मोटवानी ने दो पेज का बयान जारी करते हुए बताया है कि, साल 2015 में हुई घटना का मुझे साल 2017 में पता चला जब अनुराग कश्यप ने मुझे इस बारे में बताया. मैं अनुराग उस महिला के साथ बैठे और महिला ने सारा मामला हमे बताया. हम दोनों ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया और विकास बहल को कंपनी से अलग कर दिया और उसके साथ कोई भी फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने से मना कर दिया, साथ ही विकास से सारी सिग्रेचर अथॉरिटी भी ले ली.
विक्रम ने अपने बयान में आगे लिखा है कि, जो भी हुआ मैं उसके लिए उस महिला से मापी मांगता हूं. विकास बहल एक सेक्सुअल ऑफेंडर है. उन्होनें काई महिलाओं के अपना शिकार बनाया है. उन्होंने महिलाओं के विश्वास को तोड़ा है उनकी जिंदगी खराब की है. इस वक्त में बस उस महिला से माफी मांग सकती हूं कि मेरे रहते ये हुआ और वादा करता हूं कि भविष्य में ऐसा कभी ना हो मेरी ऐसी कोशिश रहेगी.
गौरतलब है कि, फैंटम की पूर्व महिला ने विकास पर कई संगीन आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती बताई है. महिला ने अरोप लगाते हुए कहा, 5 मई 2015 को विकास ने मुझे मेरे होटल के रुम तक छोड़ने के लिए पूछा. इसके बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मैं महीनों तक इस घटना से बाहर नहीं आ पाई. उन्होंने बताया, “मैं वोडका पी रही थी और नशे में थी.
जब पहली बार विकास ने मुझसे ड्रॉप करने के बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया. मगर इसके बाद उन्होंने दोबारा मुझे साथ आने के लिए मनाया. उन्होंने इस बात का तकाजा दिया कि मैं अभी एक्सीडेंट से उभर रही हूं और ऐसे में मुझे अकेले नहीं जाना चाहिए. रूम पर जाने के बाद मुझे तेजी से टॉयलेट आई थी और मैं बाथरूम की तरफ भागी. जब मैं बाहर आई तो देखा कि वे मेरे बेड पर लेटे थे. मैंने उनको कमरे से बाहर जाने के लिए कहा.”
महिला पत्रकार के यौन शोषण आरोप के बाद एक्टर रजत कपूर ने ट्वीट कर मांगी माफी
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…