नई दिल्ली : हाल ही में बॉलीवुड के तथाकथित क्रिटिक केआरके उर्फ़ कमाल राशिद खान जेल की हवा खा चुके हैं. उन्हें उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद उनके ट्वीट का सिलसिला कुछ थमता हुआ देखा गया है. इसके बाद भी उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया था. हालांकि आगे कई और बड़ी फिल्में सामने हैं जिनमें से सबसे पहली है ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा जो अब तक रिलीज़ तो नहीं हुई है लेकिन इस फिल्म से जुड़ा केआरके का एक ट्वीट सामने आ गया है.
अपने इस नए ट्वीट में केआरके ने कहा है कि वो विक्रम वेधा का रिव्यू करेंगे, लेकिन बॉलीवुड से उन्हें एक शिकायत है. अपने ट्वीट में कमाल आर खान लिखते हैं कि ‘मैं विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करूंगा, लेकिन बॉलीवुड वाले लोगों ने फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे दोबारा जेल में नहीं डाला तो.’ अब कमाल का ये ट्वीट एक बार फिर सुर्खियों में है. बता दें, हाल ही में उन्होंने रणबीर आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर ट्वीट किया था कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, शाहरुख़ खान जैसे बड़े सितारे हैं. इस फिल्म का मैंने कोई रिव्यू नहीं दिया लेकिन फिर भी इस फिल्म को देखने कोई नहीं जा रहा है. ये डिज़ास्टर साबित हो गई है.
बता दें, रणबीर आलिया की फिल्म इस समय थिएटर में अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस बात के उलट केआरके का ट्वीट भी काफी वायरल हुआ था. अब उनका जेल जाने वाला ट्वीट काफी सुर्खियों में है. बता दें, विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. आपको बता दें, विक्रम वेधा के इस टीजर में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे।
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…