Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vikram Vedha Review: करीना ने बताया ब्लॉकबस्टर पर क्या बोले ये सितारे

Vikram Vedha Review: करीना ने बताया ब्लॉकबस्टर पर क्या बोले ये सितारे

नई दिल्ली : इस समय अगर बॉलीवुड की किसी फिल्म को लेकर हाइप बना हुआ है तो वह है ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम विधा. ऋतिक के लुक को लेकर पहले ही फैंस बौराए हुए थे अब फिल्म रिलीज़ के बेहद करीब है तो फैंस इसका प्रीव्यू जानना चाहते हैं. विक्रम […]

Advertisement
  • September 27, 2022 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय अगर बॉलीवुड की किसी फिल्म को लेकर हाइप बना हुआ है तो वह है ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम विधा. ऋतिक के लुक को लेकर पहले ही फैंस बौराए हुए थे अब फिल्म रिलीज़ के बेहद करीब है तो फैंस इसका प्रीव्यू जानना चाहते हैं.

विक्रम वेधा के रिलीज़ होने से 3 दिन पहले ही स्टार्स अपने-अपने रिव्यु देने लगे हैं. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने फिल्म को देखने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. जहां इस फिल्म के आगे सबसे बड़ी चुनौती साउथ इंडस्ट्री के मेगा बजट फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ होगी. दोनों की रिलीज़ डेट्स एक ही हैं. ऐसे में नार्थ पट्टी में तो फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है. आइए जानते हैं क्या कहता है स्टार्स का रिव्यु.

राकेश रोशन का रिव्यु

पहले बाद करते हैं फिल्म के हीरो ऋतिक के पापा राकेश रोशन की. उन्होंने फिल्म को देखने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैंने विक्रम वेधा फिल्म देखी. ये कमाल की फिल्म है. डायरेक्टर, एक्टर्स और पूरी टीम को इसका क्रेडिट देता हूं. आपने कमाल कर दिया.” बता दें, राकेश रोशन का रिव्यु इसलिए भी एहमियत रखता है क्योंकि वह खुद एक दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक रह चुके हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड के टफ क्रिटिक्स में की जाती है. ऐसे में यह ऋतिक की परफॉरमेंस से खुश नज़र आ रहे हैं.

करीना कपूर का रिव्यु

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की बेबो ने भी पति सैफ की फिल्म को देख कर अपना पहला रिव्यु दे दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को रिलीज़ से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है. वह लिखती हैं, “क्या फिल्म है.” जिसके साथ उन्होंने एक हार्ट और फायर इमोजी लगाया है. इन दो पोस्ट से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी जानदार होने वाली है. हालांकि अब आने वाली तारिख ही बताएगी कि फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होती है और ऑडियंस इसे कितना प्यार देगी. बता दें, फिल्म इसी शुक्रवार यानी 30 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement