मुंबई: ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले बावजूद इसके फिल्म ने काफी कम कलेक्शन किया। दिलचस्प बात तो यह है कि करीब तीन साल बाद ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अपनी इस फिल्म से ऋतिक धमाकेदार एंट्री करेंगे। लेकिन, फिल्म के रिलीज होते ही ऐसा लग रहा है कि ऋतिक रोशन का जादू दर्शकों के बीच नहीं चला, फिल्म का कलेक्शन को देख ऐसा ही लगता है आपको बता दें, फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन।
विक्रम-वेधा के कलेक्शन में सोमवार को 45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। फिल्म ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। जहां साउथ की फिल्में कमाल कर रही हैं। आपको बता दें, फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार विक्रम वेधा ने चौथे दिन करीब 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 10.58 करोड़, दूसरे दिन 12.51 करोड़, तीसरे दिन 13.85 करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 करोड़ है।
आपको बता दें, विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिले। विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आए।
ट्रेलर को देख ऐसा लगा था कि फिल्म में सैफ अली खान के ज्यादा डायलॉग्स नहीं हैं, लेकिन फिल्म में अपनी दमदार बॉडी, गंभीर एक्सप्रेशन और धमाकेदार एक्शन से ही उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म में राधिका आप्टे और सैफ अली खान की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। पूरे ट्रेलर में ये बताया गया है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, सच और झूठ में ज्यादा फर्क नहीं होता। इस फिल्म में सच और झूठ को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 से विराट कोहली बाहर, इस खतरनाक प्लेयर की वापसी
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…