Advertisement

विक्रम-वेधा: एडवांस बुकिंग में कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन, जानें आंकड़े

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। अब हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ का नया गाना अल्कोहोलिया रिलीज हुआ था। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी थी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही […]

Advertisement
विक्रम-वेधा: एडवांस बुकिंग में कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन, जानें आंकड़े
  • September 24, 2022 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। अब हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ का नया गाना अल्कोहोलिया रिलीज हुआ था। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी थी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

शुरू हुई एडवांस बुकिंग

फिल्म विक्रम वेधा से ऋतिक तीन साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार वापसी कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से विक्रम-वेधा का प्रमोशन करने में लगी है। अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग के लिए विंडो भी ओपन कर दी है। लोग की तरफ से भी साउथ की इस रीमेक फिल्म के प्रति काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

पहले दिन जबरदस्त कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 22 सितंबर से ही टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। फिल्म ने सिर्फ हिन्दी बेल्ट में ही 4715 टिकटें बेच लिए हैं जिससे इसकी कमाई कुल 17 लाख हुई है। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई सूरत में की है 5.39 लाख रुपये बताई जा रही है।

विक्रम वेधा लुक

आपको बता दें, विक्रम वेधा के इस टीजर में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिल सकते हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे।

 

 

Prayer Meet for Raju: मुंबई में राजू के लिए प्रार्थना सभा

Salman khan:अब मेगास्टार चिरंजीवी भी हुए सलमान खान के मुरीद

Advertisement