Vikram Box Office : कमल हासन की फिल्म ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 350 करोड़ क्लब में हुई शामिल

मुंबई : एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ हिट लिस्ट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। बता दे हिंदी के मुकाबले साउथ की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया।

अब ये मूवी जल्द ही 350 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने ओवरसीज रजनीकांत की फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। फिल्म से नए रिकॉर्ड बनाने की भी उम्मीद है। एक ट्वीट के मुताबिक, विक्रम ने यूएस में रजनीकांत की फिल्म Petta का रिकॉर्ड 12 दिन में ही तोड़ दिया। इसी के साथ फिल्म तमिलनाडु में केजीएफ चैप्टर 2 को पहले ही पीछे कर दिया है। फिल्म तमिल नाडु में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं। वहीं केरल में भी फिल्म ने बंपर बिजनेस किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने यूके में Enthiran के कलेक्शन 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

क्या बोले कमल

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को अच्छे रिस्पांस मिलने पर कमल हासन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘अगर सबको प्रोग्रेस करना है तो आपको लीडर की जरूर होती है जिसे पैसों की चिंता नहीं होती। जब भी मैं यह कहता था कि मैं 300 करोड़ कमा सकता हूं तो उन्हें लगता था कि मैं अपनी चेस्ट पर मार रहा हूं। लेकिन अब आप देख सकते हैं विक्रम ने आखिरकार 300 करोड़ कमा लिए हैं।’

कमल आगे कहते हैं, ‘अब मैं अपने लोन को खत्म करूँगा । साथ ही मैं परिवार के लिए वो सब करूंगा जो मैं कर सकता हूं। उसके बाद अगर मेरे पास कुछ नहीं बचेगा लेकिन मैं ये कहूंगा कि मुझे किसी और के पैसे नहीं देने होंगे। मुझे अब किसी की मदद किसी और के पैसों से नहीं करनी पड़ेगी। मैं बस एक अच्छा व्यक्ति बनना चाहता हूं।’

 

कोन है लोकेश कनकराज

लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में उतरी थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 36 साल के कनगराज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपना करियर 2016 में एंथोलॉजी फिल्म अवियल से शुरू किया ।

डायरेक्टर की पहली फीचर फिल्म मानागरम बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। 2019 में आयी कैथी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, जिसमें कार्ति और नारायण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। हालांकि अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

 

Tags

box office collectionbox office collection of prithvirajmajor box office collectionprithviraj box office collectionVikramvikram box officevikram box office collectionvikram box office collection tamilvikram box office collection worldwidevikram collectionvikram hindi box office collectionvikram movie box officevikram movie box office collectionvikram movie box office collection india u0026 worldwidevikram movie collection
विज्ञापन