मुंबई: निर्देशक और फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट जल्द ही बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. वहीं कल रविवार को मुंबई में कृष्णा भट्ट अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वेदांत सारदा के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गईं. अपने खास दिन पर कृष्णा गोल्डन वर्क वाले मरून ट्रेडिशनल लहंगा पहने नजर आईं और इस लुक को उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ कम्पलीट किया था. वहीं दूसरी तरफ दूल्हे वेदांत ने भी व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. खास बात तो ये है कि कपल ने उसी दिन शादी की जिस दिन उन्होंने एक साल पहले डेटिंग करना शुरू की थी.
दरअसल डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और अदिति भट्ट की लाडली बेटी कृष्णा भट्ट खुद फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. कृष्णा भट्ट ने साल 2012 में बतौर एक असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था और ‘हॉन्टेड 3डी’, ‘क्रिएचर 3डी’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘खामोशियां’ जैसी कई फिल्मों में काम भी किया. इतना ही नहीं कृष्णा ने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ और ‘हेट स्टोरी 2’ के लिए बतौर असिस्टेंट राइटर भी काम किया है.
वहीं दूसरी तरफ एक निर्देशक के तौर पर कृष्णा भट्ट की पहली फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ को महेश भट्ट, और आनंद पंडित द्वारा प्रेजेंट किया गया है. इस फिल्म की कहानी एक यंग लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें इस फिल्म में ‘बालिका वधू’ एक्ट्रेस अविका गोर, मॉडल से एक्टर बने राहुल देव, रणधीर राय, बरखा बिष्ट, दानिश पंडोर, केतकी कुलकर्णी, अमित बहल और अवतार गिल खास किरदार निभाते नजर आ रहे है.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के दामाद और कृष्णा भट्ट के पति वेदांत सारदा एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक 20 करोड़ रुपये की ट्रैवल कंपनी बनाई है. इतना ही नहीं वेदांत सारदा ने 6 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ शुरुआत की और आज के समय में अपनी फील्ड में टॉप पर हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…