मुंबई: हॉरर मूवी के किंग विक्रम भट्ट एक बार फिर अपनी नई हॉरर फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. दरअसल विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी सीरीज 1920 की चौथी फ़िल्म ‘1921’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच विक्रम भट्ट ने ‘1921’ ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म ‘1921’ का ट्रेलर बेहद डरावना है. इससे पहले फिल्म का का पहला हॉरर टीजर रिलीज किया गया था. विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1921’ में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड रोल में हैं.
जी हां विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 की सीरिज ‘1921’ का हॉ़रर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 1921 का ट्रेलर बेहद डरावना है. ‘1921’ के इस ट्रेलर में जरीन खान और करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. करण जो की 1921 में इंडिया से इंग्लैंड म्यूजिक सीखने के लिए जाते हैं. और वहां पहुंचने के बाद सबकुछ ठीक चल रहा होता है तभी अचानक उन्हें एक आत्मा दिखाई देने लगती है. करण कुद्रा की मदद के लिए जरीन खान आगे आती है, जो कि आत्माओं को देख सकती हैं. धीरे-धीरे दोनों प्यार करने लगते हैं. इसके बाद ट्रेलर 1921 का ट्रेलर और भी डरावना होता जाता है.
वहीं इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजक में मिरर के आगे तीन कैंडल जलते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद तीनों मोमबत्ती बुझ जाती और फिर तुंरत जल जाती है. तीनों मोमबत्ती के जलने के बाद पीछे रखे शीशे में भूतनी की झलक नजर आती है.
बता दें कि विक्रम भट्ट की इस सीरीज की पहली फिल्म 1920 साल 2008 में रिलीज हुई थी. साल 2012 में आई ‘1920: Evil returns’ और फिल्म की तीसरी सीरीज ‘1920: London’ 2016 में रिलीज हुई थी और अब फिल्म की चौथी सीरिज ‘1921’ अगले साल रिलीज होगी.
बता दें कि विक्रम भट्ट की यह हॉरर मूवी ‘1921’ 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. बता दें कि अगले साल 12 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी’ और अनुराग कश्यप की फ़िल्म ‘मुक्काबाज़’ भी रिलीज होनी है. ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को क्लैश कर रही हैं. इतनी ही नहीं तीनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.
‘1920’ की चौथी सीरिज के साथ विक्रम भट्ट ने फिर दी Horror दस्तक, ‘1921’ का टीजर रिलीज
प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल नहीं बसीर अली और नैना बने ‘स्पिल्ट्सविला 10’ के विजेता
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…