मुंबई: फिल्म मेकर विक्रम भट्ट इन दिनों उनकी आगामी फिल्म ‘1920 द हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में अविका गौर मुख्य किरदार निभा रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विक्रम भट्ट ने भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह और उनके सॉन्ग की काफी प्रशंसा की. विक्रम भट्ट का कहना है कि इस गाने में अक्षरा सिंह का एटीट्यूड बेहद अच्छा है. इतना ही नहीं इस बीच विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह के एक गाने को गाकर भी सुनाया. वहीं दूसरी तरफ अक्षरा ने भी विक्रम भट्ट का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षरा सिंह की प्रशंसा करते हुए विक्रम भट्ट ने कहा कि मेरे दिमाग में एक गाना चल रहा था. जो अक्षरा सिंह जी का सॉन्ग था. मैंने यूट्यूब पर ये सॉन्ग देखा है. क्या सॉन्ग है. इस गाने में क्या एटीट्यूड है उनका. मैं तो फिदा हो गया. इस दौरान विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह के गाने को गाया. अक्षरा के इस नए गाने का नाम ‘इधर आने का नहीं’ है.
भोजपुरी एक्ट्रेस-सिंगर अक्षरा सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्रम भट्ट का ये वीडियो शेयर कर लिखा- विक्रम भट्ट सर बहुत बहुत शुक्रिया इतनी इज्जत देने के लिए… आपने बहुत अच्छा गाया. इतना ही नहीं अक्षरा सिंह ने विक्रम भट्ट को उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा- आप बहुत अद्भुत हैं. खास तौर पर जब आपने कहा- हम बुलइबे नहीं किये. आपको आपकी फिल्म 1920 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.
बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…