मुंबई. बिग बॉस 11 में आए दिन नए बखेड़े खड़े होते रहते हैं. कभी कोई बयान देकर फंस जाता है तो कोई मार-पिटाई पर उतारु हो जाता है. इस बार भी कुछ यू ही हुआ है. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास शर्मा ने सिलेब्रटी आलिया भट्ट का मजाक उड़ाया है. जी हां, विकास शर्मा ने सामान्य बातचीत के बाद कैमरे में देख कर आलिया भट्ट का मजाक उड़ाया. बता दें हाल में ही हिना खान ने सनी लियोनी के ट्वीटर फॉलोअर्स के बारे में कमेंट किया था. उस दौरान हिना खान ने कहा था कि सनी लियोनी ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स को खरीदे हुए हो सकते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हिना खान की खूब आलोचना की गई थी.
दरअसल वूट ऐप के द्वारा अपलोड कई अनसीन शूट्स में से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट अर्शी खान घर में बैठकर हितेन तेजवानी को भोपाल की खूबसूरती के बारे में बता रही होती है. इसके बाद अर्शी को इतनी सीरियस बात करते देख पुनीश बीच में बोल पड़ते हैं कि अर्शी बताओ जरा देश की राजधानी क्या है. अर्शी जवाब देती है कि दिल्ली. इसके बाद विकास गुप्ता, अर्शी से पूछते हैं कि दिल्ली की राजधानी क्या है तो अर्शी कहती हैं कि भोपाल. फिर क्या था इस बचकाने जवाब और उनकी नासमझी पर घर के सभी सदस्य जोर जोर से हंसने लगते हैं.
इस वाक्या के बाद विकास गुप्ता कैमरे के पास जाकर बोलते हैं ये देखो ये है आलिया भट्ट की सबसे बड़ी फैन. जिसके बाद वो जोर जोर से हंसने लगते हैं. इस मजाक के साथ उन्होंने इनडायरेक्टली आलिया का भी मजाक उड़ाया. जिसके बाद यकीकन ये मजाक आलिया भट्ट के फैंस को पसंद नही आया.
श्वेता तिवारी ने लिखा बेटे रेयांश के लिए ये इमोशनल लेटर, जिसे पढ़कर आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…