Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: फिनाले की रेस से विकास गुप्ता और आकाश ददलानी बाहर, हिना खान या शिल्पा शिंदे जीत की हकदार!

बिग बॉस 11: फिनाले की रेस से विकास गुप्ता और आकाश ददलानी बाहर, हिना खान या शिल्पा शिंदे जीत की हकदार!

बिग बॉस 11 के प्रबल दावेदार माने जाने वाले विकाश गुप्ता भी इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगे. उनके साथ-साथ आकाश ददलानी के भी बाहर जानें की संभावना है. द खबरी वेबसाइट के मुताबिक इस बार वीकेंड के वार में विकास और आकाश शो के बाहर हो सकते हैं. हमारी तरह आप भी चौंक गए होंगे क्योंकि विकास भी बिग बॉस के प्रबल दावेदार में से एक हैं.

Advertisement
Vikas Gupta and Akash Dadlani out of Bigg Boss 11
  • January 2, 2018 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस 11 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है दर्शकों का रोमांच दुगुना होता जा रहा है. हर बार इस शो में दर्शकों को एक नया झटका लगता है. जिस प्रतिभागी को लेकर आपने उम्मीद भी नहीं की होती है उसे शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. हितेन तेजवानी का जाना ऐसा ही एक उदाहरण था. लेकिन अब हम आपको एक और झटका देने वाले है. जी हां बिग बॉस 11 के प्रबल दावेदार माने जाने वाले विकाश गुप्ता भी इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगे. उनके साथ-साथ आकाश ददलानी के भी बाहर जानें की संभावना है. द खबरी वेबसाइट के मुताबिक इस बार वीकेंड के वार में विकास और आकाश शो के बाहर हो सकते हैं. हमारी तरह आप भी चौंक गए होंगे क्योंकि विकास भी बिग बॉस के प्रबल दावेदार में से एक हैं.

बता दें पिछले हफ्ते प्रियांक शर्मा शो से बाहर हो गए थे और इस बार आकाश और विकास के जानें की उम्मीद है. इनके जानें के बाद शो में पुनीश शर्मा, लव त्यागी हिना खान, शिल्पा शिंदे, ये चार दावेदार बचेंगे. इनमें से शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. शिल्पा शिंदे की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और शो में उनका काम भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हिना के नेगेटिव बिहेवियर से उनके फैंस का मन पहले ही खट्टा हो चुका है लेकिन हिना शो में काफी दिमाग लगा कर खेल रही हैं यही वजह है कि वो बाकी के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ आगे निकलती जा रही हैं.

हिना के बर्ताव से कई बार सलमान खान भी परेशान हो गए और उन्होंने हिना को वार्निंग तक दे दी. खैर अब क्या आने वाले दिनों में दो महिलाओं के बीच कांटे की टक्टर होगी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है. अब देखना होगा जनता किसका साथ देती है और किसको बाहर का रास्ता दिखाती है. फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं तो देखना होगा इस बार किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज.

शादी को लेकर वरुण धवन ने की खुलकर बात, नताशा दलाल को कर रहे हैं डेट

Zero के टीजर में शाहरुख खान के साथ हैं कैटरीना कैफ, क्या आपने किया नोटिस

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement