नई दिल्लीः साउथ इंडियन एक्टर और राजनेता विजयकांत(Vijayakanth) का 28 दिसंबर को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को लोगों के श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई के डीएमडीके कार्यालय में रखा गया था। 28 दिसंबर की रात को थलपति विजय, विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्टी कार्यालय […]
नई दिल्लीः साउथ इंडियन एक्टर और राजनेता विजयकांत(Vijayakanth) का 28 दिसंबर को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को लोगों के श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई के डीएमडीके कार्यालय में रखा गया था। 28 दिसंबर की रात को थलपति विजय, विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्टी कार्यालय गए थे। बता दें कि विजयकांत ने थलपति विजय के साथ फिल्म में अभिनय किया था और उन्हें सफलता दिलाई थी।
विजयकांत को पुरैची कलैग्नार के नाम से भी जाना जाता था। वो तमिलनाडु के प्रसिद्ध अभिनेताओं और राजनेताओं में से एक थे। कमल हासन, जूनियर एनटीआर और कई अभिनेताओं और राजनेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेजों पर शोक जताया।
बता दें कि 28 दिसंबर की रात को थलपति विजय, विजयकांत के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के कोयम्बेडु में डीएमडीके कार्यालय गए थे। इस दौरान थलपति विजय अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाए, जिस कारण वो काफी इमोशनल हो गए।
जानकारी दे दें कि विजयकांत अकसर थलापति(Vijayakanth) विजय के पिता और निर्देशक एसए चन्द्रशेखर के साथ काम करते थे। विजय ने ‘नालाया थीरपु’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उस समय ये फिल्म बहुत बुरी तरह से असफल रही थी, तब एसए चन्द्रशेखर ने विजयकांत से अपने बेटे के साथ एक फिल्म में अभिनय करने का अनुरोध किया था। एसए चन्द्रशेखर के इस अनुरोध को विजयकांत ने बिना किसी आशंका के स्वीकार कर लिया और विजय के साथ ‘सेंधुरापंडी’ में काम किया, जो बहुत बड़ी हिट रही।
यह भी पढ़े: Vijayakanth Funeral : अभिनेता विजयकांत की अंतिम विदाई में हुआ कुछ ऐसा कि फैंस हो गए शॉक्ड