Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विजय थलापति की जल्द ही आने वाली है आखिरी फिल्म, फैंस जानकर हुए इमोशनल

विजय थलापति की जल्द ही आने वाली है आखिरी फिल्म, फैंस जानकर हुए इमोशनल

नई दिल्ली: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति ने अपनी आखिरी फिल्म ‘थलापति 69’ की घोषणा कर दी है, जिसके बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए है. वहीं आखिरी फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। विजय के फैंस उनकी इस अंतिम फिल्म को लेकर […]

Advertisement
Thalapthy 69, Vijay Thalapthy
  • September 13, 2024 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति ने अपनी आखिरी फिल्म ‘थलापति 69’ की घोषणा कर दी है, जिसके बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए है. वहीं आखिरी फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। विजय के फैंस उनकी इस अंतिम फिल्म को लेकर जहां एक तरफ खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ इस बात से दुखी भी हैं कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। विजय, जिन्हें दक्षिण भारत में थलापति के नाम से जाना जाता है, अब अपने फिल्मी करियर को छोड़कर राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

फिल्मी दुनिया का सफर

केवीएन प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को विजय की इस आखिरी फिल्म की आधिकारिक घोषणा की। इस घोषणा के साथ, उन्होंने यूट्यूब पर एक जर्नी वीडियो भी शेयर किया, जिसमें विजय की अब तक फिल्मी दुनिया में बताई शानदार जर्नी को दिखाया गया है। यह वीडियो विजय की हिट फिल्मों के कुछ खास सीन्स से भरा हुआ है, जिसे देखकर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खबर के बाद से विजय के फैंस उनकी नई फिल्म के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में भाग लेने की आशंका

विजय ने 1992 में फिल्म ‘नालाइया थीरपु’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए। उन्होंने ‘कोयंबटूर मपिल्लई’, ‘लव टुडे’, ‘कुशी’, ‘गिली’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्हें वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में देखा गया था, जो 5 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। वहीं विजय ने इस साल फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘तमिलगा वेट्री कषगम’ लॉन्च की थी. इसके बाद माना जा रहा है कि वे 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के साथ भाग ले सकते हैं। विजय की इस राजनीतिक पारी की तैयारी के बीच उनकी अंतिम फिल्म ‘थलापति 69’ का एलान फैंस के लिए खास तोहफा है।

यह भी पढ़ें: विक्रांत मेसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ में खुलेंगे कई सारे रहस्य, सीरियल किलर को देखकर रह जाएंगे दंग

Advertisement