नई दिल्ली : एक बार फिर सिनेमा जगत से शोक की खबर सामने आई है. जहां एक बड़े साउथ अभिनेता की फिल्म की शूटिंग के दौरान 54 वर्षीय स्टंट मैन की मौत हो गई है. सेट पर अचानक हुए हादसे की वजह से स्टंटमैन सुरेश ने अपनी जान गंवाई.
दरअसल विजय सेतुपति की एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिस दौरान ये दर्दनाक हादसा सामने आया है. जब स्टंटमैन सुरेश फिल्म का एक स्टंट परफॉर्म कर रहा था तब वह हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार ये फिल्म वेत्रि मारन के डायरेक्शन में बन रही थी. जहां फिल्म का खुशहाल स्टेज अचानक से शोक और मातम से भर गया. नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर की फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए इस हादसे ने पूरे सिनेमा जगत को चौंका दिया है. ये हादसा विदूथलई की शूटिंग के दौरान हुआ है. शूटिंग वांदालूर में चल रही थी.
असिस्टेंट के तौर पर सुरेश लीड स्टंट डायरेक्टर के साथ परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान फिल्म के सीन के मुताबिक, काफी भव्य सेट लगाया गया था, इस बीच सेट पर तहस-नहस ट्रेन के मलबे रखे हुए थे. अपने साथी कॉऑर्डिनेटर्स के साथ सुरेश भी वहां मौजदू थे. रस्सी से बंधे होने के बावजूद उन्हें कूदने का स्टंट करना था. ये रस्सी काफी ऊंचाई से क्रेन से बांधी गई थी. इसी बीच जब स्टंटमैन ने सीन के लिए स्टंट शुरू किया तो रस्सी टूट गई और स्टंट मैन सुरेश नीचे गिर गए. ऊंचाई करीब 20 फुट की थी जिस कारण सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. जब उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का शिकार हुए स्टंट कोऑर्डिनेटर्स भी घायल बताए जा रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…