Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विजय सेतुपति ने Shah Rukh Khan की तारीफ के बांधे पुल , कहा – ‘शूट के पहले ही दिन SRK ने…… ‘

विजय सेतुपति ने Shah Rukh Khan की तारीफ के बांधे पुल , कहा – ‘शूट के पहले ही दिन SRK ने…… ‘

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है। बता दें , इनमें एटली की ‘जवान’ भी शामिल हैं और इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति भी अहम रोल में नज़र आएंगे। तो वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने बॉलीवुड के बादशाह […]

Advertisement
Vijay Sethupathi Praised SRK
  • January 19, 2023 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है। बता दें , इनमें एटली की ‘जवान’ भी शामिल हैं और इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति भी अहम रोल में नज़र आएंगे। तो वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने बॉलीवुड के बादशाह के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को लेकरकई बातें की है। विजय सेतुपति ने अपने ‘जवान’ को-एक्टर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उन्हें एक जेंटलमैन बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे शाहरुख हमेशा उन्हें अपने साथ सींस पर डिसकशन करने के लिए काफी ज्यादा मोटिवेट भी करते है।

शाहरुख खान हैं एक जेंटलमैन

एक इंटरव्यू में विजय ने कहा, “वह (शाहरुख खान) बहुत प्यारे थे और यह एक बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले दिन थोड़ा नर्वस था, क्योंकि वह बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल कर दिया था। उनका उस दिन कोई सीन नहीं था लेकिन वह मुझे कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए ही वहां आए थे और वह बहुत प्यारे हैं। वह एक जेंटलमैन हैं, मैंने शाहरुख सर के साथ वास्तव में अच्छा समय बिताया है ”

जवान कब होगी रिलीज?

बता दें , फिल्म मेकर एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के साथ एक इवेंट फिल्म के रूप में भी प्रेजेंट किया गया था। जानकारी के मुताबिक , इस फिल्म को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ही प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 2 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं में में रिलीज होने वाली है और वो है हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ ।

पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट

बता दे , फैंस विजय को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की आने वाली प्राइम वीडियो सीरीज ‘फर्जी’ में भी देखा गया है , इसमें उनके अलावा शाहिद कपूर, राशि खन्ना, के के मेनन, अमोल पालेकर और भुवन अरोड़ा भी नज़र आएंगे हैं। यह सीरीज 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इसकेसाथ ही विजय के पास कैटरीना कैफ के साथ अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ भी पाइपलाइन में है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस (2023)साल हिंदी और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement