बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुपम खेर की फिल्म द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे को जीएसटी इंटेलिजेंस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है ऐसी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उन पर 34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. इंडियन एक्प्रेस की खबर के मुताबिक निर्देशक विजय गुट्टे के खिलाफ सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के सेशन 132 (1) (C) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इंडियन एक्प्रेस की खबर के मुताबिक विजय गुट्टे की कंपनी वीआरजी डिजिटल कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड पर गलत इन्वॉयस के जिए 34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. उनकी इस कंपनी पर आरोप लगा है कि एनिमेशन और मैनपावर के लिए दूसरी कंपनी से 34 करोड़ रुपए के फेक इन्वॉय लिए गए हैं. इसके साथ जो दूसरी कंपनी है उस पर पहले से ही 170 करोड़ रुपए के जीएसटी फ्रॉड का आरोप है. खबर ये भी आ रही है कि गुट्टे पड़ताल कर रहे अधिकारियों की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और फिलहाल जुडिशियल कस्टडी में हैं. गुट्टे को 14 अगस्त तक के लिए आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया है.
बता दें गुट्टे के निर्देशन में बन रही द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बन रही हैं जिसमें अनुपम खेर उनका किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म से अनुपम खेर का कई लुक सामने आ चुका है. ये फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की किताब पर आदारित है. जिसे हंसल मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना मशहूर पॉलिटिकल कॉमेंटेटर और पॉलिसी ऐनालिस्ट संजय बारू का किरदार निभाते नजर आएंगे. द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
The Accidental Prime Minister से सामने आया अनुपम खेर का लुक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह आए नजर
अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का नया पोस्टर रिलीज, सभी किरदार आए सामने
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…