• होम
  • मनोरंजन
  • Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा की ‘वीडी 14’ पर आया अपडेट, जानें अभिनेता किस किरदार में आएंगे नज़र

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा की ‘वीडी 14’ पर आया अपडेट, जानें अभिनेता किस किरदार में आएंगे नज़र

मुंबई : पुष्पा’ के निर्माता राहुल सांकृत्यायन ने दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि निर्माता ने विजय के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म की घोषणा की है. दरअसल अब विजय की नई फिल्म का एक और रहस्य खुल गया है. अपकमिंग फिल्म में […]

Vijay Deverakonda
inkhbar News
  • May 11, 2024 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई : पुष्पा’ के निर्माता राहुल सांकृत्यायन ने दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि निर्माता ने विजय के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म की घोषणा की है. दरअसल अब विजय की नई फिल्म का एक और रहस्य खुल गया है. अपकमिंग फिल्म में अभिनेता की भूमिका का खुलासा हुआ है. बता दें कि फिल्म का नाम “वीडी 14” है.

also read

Haryana: सूरजपाल अम्मू ने तोड़ा बीजेपी से नाता, इन वजहों से दिया इस्तीफा

अभिनेता इस किरदार में आएंगे नज़र

ख़बरों के मुताबिक फिल्म में अभिनेता विजय डोरकोंडा के किरदार के बारे में बात करते हुए निर्माता राहुल ने खुलासा किया कि वो एक ग्रामीण की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले विजय को ऐसा किरदार निभाते कभी नहीं देखा होगा’ ये बिल्कुल नया होगा. वो बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे.

विजय देवरकोंडा,

विजय देवरकोंडा,

हालांकि राहुल ने कहा कि ”वो एक गांव का किरदार निभा रहे हैं और लोगों ने उन्हें पहले कभी गांव के किरदार में नहीं देखा है.” विजय ने अब तक शहर में सभी भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म में आप विजय को एक गांव के लड़के और रायलसीमा के लड़के के बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे.

रायलसीमा की संस्कृति को करेंगे पेश

दरअसल निर्माता ने आगे कहा कि वो इस फिल्म के जरिए रायलसीमा की संस्कृति को दिखाना चाहते हैं. उन्होंने कहा ‘इस फिल्म के माध्यम से मैं रायलसीमा संस्कृति को दिखाऊंगा, जो मुझे उसी क्षेत्र का आदमी होने के नाते महसूस होता है. मुझे नहीं लगता कभी भी फिल्मों में इसे खूबसूरती के नजरिए से सही तरीके से दिखाया गया है.’

राहुल आगे कहते हैं फिल्म के किरदार में ढलने के लिए विजय कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जैसा कि हमने पोस्टर में दिखाया है वो एक घुड़सवार की भूमिका अदा करेंगे.

also read

Scam : डेटिंग एप करते है इस्तेमाल तो रहे सावधान, जानें इसकी प्राइवेसी पॉलिसी