नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक इस समय लाइगर फिल्म को लेकर हर जगह चर्चा हैं. पैन इंडियन फिल्म में अनन्या पांडे और साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा साथ दिखाई देंगे. अपनी फिल्म की प्रोमोशंस को लेकर दोनों ही इस समय काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच अनन्या और विजय फिल्म की सक्सेस के लिए अभिनेता के घर जा पहुंचे जहाँ दोनों ने विजय देवरकोंडा की माँ से आशीर्वाद लिया.
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. करण जौहर की यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है इसी बीच प्रोमोशंस भी काफी तेज हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स फिल्म की प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. बता दें, हैदराबाद में विजय का घर भी है। जहाँ दोनों स्टार्स ने विजय की माँ से मुलाकात की. विजय की मां ने उन दोनों के लिए पूजा रखी और वहीं बुरी नजर से बचाने के लिए एक्टर्स की कलाई पर कलावा भी बांधा.
विजय ने इस मुलाकात और पूजा की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘इस पूरे महीने में हम भारत का टूर कर रहे हैं. हमें लोगों से बहुत प्यार मिला है जो भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है. लेकिन मम्मी को लगा हमें इस सुरक्षा धागे की भी जरूरत है. तो, इसलिए पूजा और कलावा हम सब के लिए. अब, मेरी माँ चैन से सो सकेंगी जब तक हम अपना प्रमोशनल टूर पूरा करेंगे.” विजय ने इस कैप्शन के साथ दो तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में दोनों हाथ जोड़े बैठे दिखाई दे रहे हैं और वहीं दूसरी तस्वीर में विजय की माँ को अनन्या के हाथों पर धागा बांधते हुए देखा जा सकता है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…