नई दिल्ली : ये साल विजय देवरकोंडा के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है. जहां अभिनेता ने इस साल बॉलीवुड डेब्यू तो किया लेकिन उनकी फिल्म लाइगर बिलकुल फ्लॉप साबित हुई. अब फिल्म लाइगर को लेकर उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं. जानकारी के अनुसार विजय देवरकोंडा को बुधवार को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया. ख़बरों की मानें तो ED ने अभिनेता से फिल्म की फंडिंग को लेकर पूछताछ की.
बता दें, फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे मुख्य किरदार में थीं. इस साल अगस्त में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी. फिल्म को हिंदी-तेलुगु समेत कई भाषाओँ में रिलीज़ किया गया था. जहां 17 नवंबर को फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध और अभिनेत्री से भी इस संबंध में पूछताछ की जा चुकी है. अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आए थे. उनके भुगतान को लेकर भी फिल्म के मेकर्स से पूछताछ जारी है. मालूम हो 125 करोड़ रुपये के बजट के साथ इस फिल्म को बनाया गया था. निवेश के स्रोत के बारे में अब ED की पूछताछ जारी है.
मेगा शूटिंग लास वेगस में हुई थी. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता बक्का जुडसन द्वारा फिल्म में संदिग्ध तरीकों से निवेश किए जाने की शिकायत दर्ज़ करवाई गई थी. इसके बाद फिल्म को लेकर ED की जांच सामने आई है. शिकायत में बताया गया है कि राजनेताओं ने भी लाइगर में पैसा लगाया था. काले धन को सफेद करने के लिए इस फिल्म को आसान तरीका बनाया गया.
ख़बरों की मानें तो ईडी के अधिकारियों ने निर्देशक और निर्माता से पहले ही पूछताछ की है. विदेशों से कथित रूप से फेमा का उल्लंघन कर फिल्म बनाने के लिए करोड़ों रुपये का निवेश लाया गया। जांच एजेंसी का संदेह है कि फिल्म निर्माताओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे. अब इसी मामले को लेकर विजय से भी पूछताछ की जा रही है.
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…