नई दिल्ली : आने वाली 25 अगस्त को सिनेमा घरों में करन जौहर की पैन इंडियन फिल्म लाइगर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खूब उत्साह देखा जा रहा है. इस बात का सबूत है फिल्म की एडवांस बुकिंग जहां फिल्म के लिए लोग धड़ल्ले से बुकिंग कर रहे हैं. इसे देख कर ऐसा लगता है कि लंबे समय से हिंदी फिल्मों के क्षेत्र में सुनी पड़ी बॉक्स ऑफिस नगरी में एक बार फिर बहार आ सकती है.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे काफी लंबे समय से अपनी फिल्म लाइगर को लेकर ज़ोरो-शोरो से प्रोमोशंस कर रहे हैं. दोनों स्टार्स ने अपनी फिल्म को लेकर पूरे भारत का दौरा भी किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो लाइगर फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 62 लाख रुपये की कमाई कर ली है. बता दें, ये फिल्म सिनेमा घरों में कई भाषाओँ में रिलीज़ होंगी. जहां फिल्म ने तेलुगू में फिल्म 32,908 एडवांस टिकट बेचीं है. वहीं हिंदी पट्टी में अब तक 1707 टिकटें बिक चुकी हैं. अब तक फिल्म की कुल 62 लाख टिकट्स बिक चुकी हैं जिसकी गिनती काफी तेजी से बढ़ रही है.
फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़े हिंदी स्टार की फिल्म नज़र आ रही है तो वो हैं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन. दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज़ की गई थीं. दोनों फिल्मों से हिंदी सिनेमा की चमक वापस लाने वाली कमाई की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दोनों फिल्मों ने उम्मीद से काफी कम कमाई की है.
बता दें, फिल्म को लेकर कई जगह पर बायकॉट भी हो रहा है. दरअसल बीते दिनों विजय ने आमिर खान की फिल्म के सपोर्ट में कुछ बयान दिए थे जब कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस फिल्म का बायकॉट करने लगे. बताते चलें की इस समय बॉलीवुड फिल्मों पर ग्रहण लगा हुआ है. आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई फिल्म बायकॉट गैंग का शिकार हो रही है. इसकी वजह से कई दिग्गजों की फिल्म धराशाही हो चुकी है. इनमें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन भी शामिल है.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…