बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Vidyut Jammwal’s Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जंगली’ का टीजर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. कमांडो स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का टीजर कितना धमाकेदार होगा वो फिल्म के लोगो टीजर को ही देखकर पता चल रहा है. जी हां ‘जंगली’ का टीजर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक वीडियो रिलीज किया है, जो कि जंगली का लोगो टीजर वीडियो है. इससे पहले ‘जंगली’ से विद्युत जामवाल के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं.बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली 5 अप्रैल 2019 के अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
फिल्म जंगली का जो लोगो टीजर रिलीज किया गया है उसमें जंगल के बीच एक बीच पर पर फिल्म का टाइटल लिखा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही बैकग्राउंड चिड़िया और जंगली जानवरों की आवाज आ रही हैं. वहीं इससे पहले फिल्म जंगली के जो पोस्टर्स रिलीज किए गए थे, उन सभी पोस्टर्स में विद्युत जामवाल हाथी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं. बता दें कि बॉलीवुड में ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्म बन चुकी है जिसमें इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को दिखाया जा चुका है.
अमेरिकन फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ एक नए तरीके से इंसान और हाथी के बीच के रिश्तों पर आधारित है. विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ऐडवेंचर से भरपूर होगी. अपने खास एक्शन मूवीज और टफ लुक के लिए फेमस विद्युत जामवाल के कदम अब धीरे-धीरे हॉलीवुड की तरफ बढ़ रहे हैं.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…