Vidyut Jammwal's Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जंगली' का टीजर थोड़ी देर में रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले फिल्ममेकर्स ने फिल्म जंगली को लोगो टीजर वीडियो जारी किया है. बता दें कि कमांडो स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली के पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Vidyut Jammwal’s Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जंगली’ का टीजर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. कमांडो स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का टीजर कितना धमाकेदार होगा वो फिल्म के लोगो टीजर को ही देखकर पता चल रहा है. जी हां ‘जंगली’ का टीजर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक वीडियो रिलीज किया है, जो कि जंगली का लोगो टीजर वीडियो है. इससे पहले ‘जंगली’ से विद्युत जामवाल के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं.बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली 5 अप्रैल 2019 के अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
फिल्म जंगली का जो लोगो टीजर रिलीज किया गया है उसमें जंगल के बीच एक बीच पर पर फिल्म का टाइटल लिखा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही बैकग्राउंड चिड़िया और जंगली जानवरों की आवाज आ रही हैं. वहीं इससे पहले फिल्म जंगली के जो पोस्टर्स रिलीज किए गए थे, उन सभी पोस्टर्स में विद्युत जामवाल हाथी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं. बता दें कि बॉलीवुड में ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्म बन चुकी है जिसमें इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को दिखाया जा चुका है.
अमेरिकन फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ एक नए तरीके से इंसान और हाथी के बीच के रिश्तों पर आधारित है. विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ऐडवेंचर से भरपूर होगी. अपने खास एक्शन मूवीज और टफ लुक के लिए फेमस विद्युत जामवाल के कदम अब धीरे-धीरे हॉलीवुड की तरफ बढ़ रहे हैं.
Get ready to go on a Junglee adventure with me…. #JungleeTeaser out tomorrow @JungleePictures @JungleeMovie pic.twitter.com/iiSy8wEySM
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) October 16, 2018