Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidyut Jammwal’s Junglee Teaser Released: एडवेंचर और एक्शन से भरपूर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का धमाकेदार टीजर रिलीज

Vidyut Jammwal’s Junglee Teaser Released: एडवेंचर और एक्शन से भरपूर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का धमाकेदार टीजर रिलीज

Vidyut Jammwal's Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जंगली' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इकमांडो स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली की टीजर एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘जंगली’ अगले साल 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Vidyut Jammwal's Junglee Teaser Released
  • October 17, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Vidyut Jammwal’s Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जंगली’ का टीजर रिलीज हो चुका है. कमांडो स्टार विद्युत की फिल्म जगंली का टीजर काफी धमाकेदार है. अमेरिकन फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘जंगली’ एडवेंचर और एक्शन से भरपूर है. टीजर रिलीज से पहले फिल्म का लोगो टीजर भी रिलीज किया गया था, वो भी बेहद दमदार था. इससे पहले फिल्म जंगली से विद्ययुत जामवाल के कई लुक भी जारी किए जा चुके हैं. बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली अगले साल 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है.

 

Tags

Advertisement