Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidyut Jammwal Junglee Trailer: जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया विद्युत जामवाल के एक्शन से भरपूर यह धमाकेदार टीजर Video

Vidyut Jammwal Junglee Trailer: जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया विद्युत जामवाल के एक्शन से भरपूर यह धमाकेदार टीजर Video

Vidyut Jammwal Junglee Trailer Poster: विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर आज कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. फिल्म जंगली का ट्रेलर एक्शन और थ्रिलऱ से भरपूर होगा. इससे पहले जंगली का एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है. बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 का टीजर भी कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है.

Advertisement
watch vidyut jammwal film junglee trailer teaser video with full of action
  • March 6, 2019 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के कमांडो विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर आज 6 मार्च को रिलीज होने जा ऱहा है. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म जंगली का एक धमाकेदार टीजर वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस चंद सेकेंड के वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर कितना धमाकेदार होने वाला है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

जंगली के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का टीजर वीडियो खुद विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में विद्युत जंगल के बीच में सफेद शर्ट पहने गुंडों से लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया गया है. एक्टर के इस एक्शन को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है. कुछ ही घंटों पहले शेयर किए गए जंगली के इस टीजर वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

इससे पहले मंगलवार को जंगली का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलऱ रिलीज की जानकारी दी गई थी. खबर है कि फिल्म जंगली की कहानी विद्युत जामवाल और उनके दोस्त भोला के चारों ओर घूम रही है. फिल्म में भोला एक हाथी का नाम है. फिल्म की कहानी जंगल पर ही आधारित है.

https://www.instagram.com/p/BunUrYqH6c5/

Vidyut Jammwal Junglee Trailer Poster: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर

Commando 3 Teaser Video: विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement