Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidyut Jammwal Junglee Trailer: विद्युत जामवाल की फिल्म जगंली का एक्शन और थ्रिलर से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

Vidyut Jammwal Junglee Trailer: विद्युत जामवाल की फिल्म जगंली का एक्शन और थ्रिलर से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

Vidyut Jammwal Junglee Trailer: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म जंगली का ट्रेलर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्म जंगली 5 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं. बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडों 3 भी जल्द ही बॉक्स ऑफिल पर तहलका मचाने आ रही है.

Advertisement
vidyut jammwal film junglee trailer release with full of action and thriller
  • March 6, 2019 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज कर हो गया है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जंगली का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जंगली के ट्रेलर में विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेलर में विद्युत और उनके दोस्त भोला की सच्ची दोस्ती भी दिखाई गई है. ट्रेलऱ रिलीज से पहले जंगली का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया था. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं विद्युत जामवाल स्टारर जंगली 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

फिल्म जंगली के ट्रेलर में विद्युत जामवाल के शानदार एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं. जंगली में विद्युत जामवाल एक जानवरों के डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में विद्युत के किरदार का नाम राज है, जिसने अपना बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है. फिल्म में विद्युत जामवाल का हथियों के साथ खास लगाव है. इतना ही नहीं एक भोला नाम का हाथी विद्युत जामवाल का अच्छा दोस्त भी है.

वहीं ट्रेलर में हाथियों एक शिकारियों का झुंड हाथियों को मारकर उनके दांथ हासिल करना चाहता है, ताकि खूब पैसे कमा सके. वहीं विद्युत जामवाल अपने हाथी साथियों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं.

Vidyut Jammwal Junglee Trailer: जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया विद्युत जामवाल के एक्शन से भरपूर यह धमाकेदार टीजर Video

Ayushmann Khurrana Article 15 First look: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 का फर्स्ट लुक रिलीज, पुलिस की वर्दी में सामने आया दबंग लुक

Tags

Advertisement