Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidyut Jammwal Junglee Trailer Poster: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर

Vidyut Jammwal Junglee Trailer Poster: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर

Vidyut Jammwal Junglee Trailer Poster: विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर कल 6 मार्च को रिलीज होगा. इससे पहले फिल्म जंगली का नया पोस्टर जारी किया गया है. विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है. बता दें कि विद्युत जामवाल की जंगली हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Junglee Song Fakeera Ghar Aaja
  • March 5, 2019 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के कमांडो विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जंगली पिछले काफी दिनों से चर्चा में छाई हुई है. विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का धमाकेदार ट्रेलर कर 6 मार्च को रिलीज होने वाला है. जंगली के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का नया टीजर पोस्टर शेयर किया गया है. इस पोस्टर में विद्युत जामवाल और उनके दोस्त भोला नजर आ रहे हैं. फिल्म में भोला एक हाथी का नाम है. बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. जंगली का टीजर पहले ही धमाल मचा चुका है.

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म जंगली का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में हाथी अपनी सूढ से विद्युत जामवाल का हाथ थामें नजर आ रहा है. फिल्म में यह हाथी विद्युत जामवाल के दोस्त का रोल प्ले कर रहा है. फिल्म में हाथी का नाम भोला रखा गया है. जामवाल की फिल्म जंगली हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं है.

फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए जंगली के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है. फिल्म जंगली का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है. जंगली का टीजर वीडियो विद्युत जामवाल के दमदार एक्शन ने भरपूर था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

https://www.instagram.com/p/BunkpXQlT9Z/

Commando 3 Teaser Video: विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Raw Trailer Celebs Social Media Reaction: जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ के दमदार ट्रेलर ने जीता बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता का दिल

Tags

Advertisement