Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जंगली’ स्टार विद्युत जामवाल शूटिंग के दौरान हुए घायल, सिर पर आईं गहरी चोट

‘जंगली’ स्टार विद्युत जामवाल शूटिंग के दौरान हुए घायल, सिर पर आईं गहरी चोट

एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिल्म जंगली फिल्म की शूटिंग करते समय घायल हो गए है. विद्युत को सर पर काफी चोटें आई है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अपनी चोट के बावजूद विद्युत और बाकी क्रू मेंबर्स ने फिल्म की शूटिंग जल्द शूरू कर दी. हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल निर्देशित जंगली इंसानो और हाथियों के बीच के रिश्ते की कहानी को बताती है. फिल्म में एक्शन सींस भी होंगे. 23 अक्टूबर 2018 को फिल्म जंगली रिलीज होने वाली है.

Advertisement
  • February 10, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर विद्युत जामवाला के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. अपनी फिल्म फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग कर रहे विद्युत फिल्म में एक स्टंट करने के दौरान काफी बुरी तरह घायल हो गए हैं. विद्युत के सर पर चोट आई है. इस वजह से फिल्म की शूटिंग को दो घंटे तक रोकना पड़ा. हालांकि चोट लगने के बाद भी विद्युत और टीम मेंबर्स ने फिल्म की शूटिंग को जल्द शूरू कर ली. अपनी चोट के कारण विद्युत ने कहा, “एक एक्शन स्टार की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने स्टंट खुद ही करें, मुझे फिल्म के लिए किसी भी तरह का रिस्क लेने का कोई डर नही हैं.” बता दें कि फिल्म में विद्युत के अलावा अक्षय ओबरॉय भी नजर आएंगे.

अक्षय विद्युत के बचपन के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो, विद्युत और अक्षय दोनों ही हाथियों के बीच बड़े हुए हैं और दोनों का मकसद भी जानवारों की सुरक्षा करना है. इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल डायरेक्ट कर रहे हैं. रसेल की ज्यादातर फिल्में जानवरों पर बनी हैं. फिल्म में हाथी और इंसान के रिश्ते के अलावा एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे. सुपरहिट फिल्म बरेली की बर्फी के बाद जंगली पिक्चर्स की को-प्रोड्यूसर प्रीति शाहनी अपनी दूसरी फिल्म फैंस के बीच जंगली लेकर आ रहे है. हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल थाईलैंड में पूरा हुआ है और अब इसके दूसरे शेड्यूल की शूंटिग शूरू हुई हैं. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया था. फिल्म जंगली 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BdHKH3oAGax/?hl=en&taken-by=mevidyutjammwal

https://www.instagram.com/p/BevYAlDA9AQ/?hl=en&taken-by=mevidyutjammwal

देखें विद्युत जामवाल की माचो बाडी ने बालीवुड में मचाई खलबली, जंगली के लिए बनाए एट पैक एब्स

सुई धागा की तैयारी में जुटें वरूण धवन और अनुष्का शर्मा, फोटो में साथ स्क्रिप्ट पढ़ते आए नजर

Tags

Advertisement