मुंबई: भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या ने अपनी शानदार अदाकारी से मनोरंजन की दुनिया में एक लंबा सफर तय किया है। बता दें 1 जनवरी 1979 को मुंबई में तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मी विद्या का परिवार केरल से संबंध रखता है। वह बचपन से ही अभिनय के प्रति आकर्षित थीं और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं।
विद्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में मशहूर टीवी शो ‘हम पांच’ से की। इस शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया और अपनी मासूमियत और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि विद्या की नजर हमेशा बड़े पर्दे पर थी, इसलिए उन्होंने टेलीविजन छोड़कर फिल्मों की ओर रुख किया।
अपनी मास्टर डिग्री के दौरान विद्या को मलयालम फिल्म ‘चक्रम’ में मोहनलाल के साथ मुख्य भूमिका के लिए चुना गया। हालांकि, प्रोडक्शन की समस्याओं के चलते यह प्रोजेक्ट अधूरा रह गया। इसके बाद, विद्या को “अनलकी हिरोइन” का टैग दिया गया। उनकी केवल एक मलयालम फिल्म ‘कलारी विक्रमण’ रिलीज हो पाई, लेकिन वह असफल रही।
साउथ सिनेमा में सफलता न मिलने के बाद विद्या ने विज्ञापन फिल्मों का रुख किया और लगभग 60 से अधिक विज्ञापनों में काम किया। इस दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार से हुई, जो उनके बॉलीवुड करियर का अहम मोड़ साबित हुआ। विद्या ने बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिणीता’ में ललिता का किरदार निभाया। इस भूमिका के लिए उन्हें लंबे समय तक ऑडिशन देने पड़े, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई।
इसके बाद 2007 में विद्या ने फिल्म ‘भूल भुलैया’ से बड़ी सफलता पाई। आज उनके द्वारा निभाए गए किरदार मंजुलिका से उन्हें हर कोई जनता है. अक्षय कुमार और शाइनी आहूजा के साथ उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए। आज विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: साल के पहले दिन बढ़ा दिल्ली का AQI, क्या प्रदूषण से मिल पाएंगी राहत?
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…