विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो में ब्लैक कलर की ड्रेस में विद्या नजर आ रही है. इस फोटो में विद्या का क्लीवेज दिखाई दे रहा है. विद्या की इस फोटो पर कोई उन्हें सेक्सी कह रहा है तो कुछ लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं. दरअसल विद्या बालन ने ये फोटोशूट डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया है.
नई दिल्ली: विद्या बालन हाल ही में फिल्म तुम्हारी सुलु में नजर आई थीं जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा उनकी मराठी फिल्म न्यूड काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म में विद्या का बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा. इसके अलावा विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो में ब्लैक कलर की ड्रेस में विद्या नजर आ रही है. इस फोटो में विद्या का क्लीवेज दिखाई दे रहा है. विद्या की इस फोटो पर कोई उन्हें सेक्सी कह रहा है तो कुछ लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल विद्या बालन ने ये फोटोशूट डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया है. इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा…और फिर तुम कहती हो कि सेना का एक जवान मेरे सीने को घूर रहा था. कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने इस तरह के ढेरों कमेंट किए हैं. आपको बता दें कुछ दिनों पहले विद्या ने कहा था कि जब वो कॉलेज में थी, एक आर्मी जवान वीटी स्टेशन पर खड़ा था और मेरी तरफ देखे जा रहा था. वह लगातार मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था और फिर उसने मेरी तरफ देखकर आंख मारी, बस विद्या की इस बात को लेकर ज्यादातर यूजर्स उन पर कमेंट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BeIpFRoHknk/?hl=en&taken-by=balanvidya
हालांकि विद्या ने फिलहाल इस कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए कृति सेनन, आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस ने भी बोल्ड फोटोशूट कराया है जो इन दिनों काफी चर्चा में है.
जानिए कैसे साइकिल को नीलाम कर पैडमैन हीरो अक्षय कुमार अब करेंगे जरूरतमंद महिलाओं की मदद
पद्मावत से नहीं टकराएगी पैडमैन की रिलीज, अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने किया ये ऐलान