Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidya Balan to play Indira Gandhi: इंदिरा गांधी की बायोपिक बनाने की तैयारी, विद्या बालन निभाएंगी पूर्व पीएम का किरदार

Vidya Balan to play Indira Gandhi: इंदिरा गांधी की बायोपिक बनाने की तैयारी, विद्या बालन निभाएंगी पूर्व पीएम का किरदार

Vidya Balan to play Indira Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की बायोपिक बनने जा रही है. हालांकि यह फिल्म नहीं बल्कि एक वेबसीरिज होगी. खास बात है कि इस बायोपिक में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इंदिरा गांधी का किरदार निभाने जा रही हैं.

Advertisement
Vidya Balan to play Indira Gandhi
  • April 10, 2019 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: देश में इन दिनों खिलाडियों से लेकर अभिनेताओं तक सबकी बायोपिक बन रही है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक बनी है और अब खबर है कि इंदिरा गांधी की बायोपिक बनने जा रही है जिसमें इंदिरा गांधी का रोल विद्या बालन करेंगी. इंडस्ट्री में सबसे मुश्किल रोल करने के लिए जानी जाने वाली विद्या बालन ने खुद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का जिक्र किया. उ

 विद्या बालन ने आगे कहा कि ‘मैं एक वेब सीरीज करने की कोशिश कर रही हूं जो इंदिरा गांधी जी के जीवन पर आधारित है. फिलहाल के लिए हम इसे करने की कोशिश कर रहे हैं, देखते हैं कि ये कब आकार लेता है.’

विद्या बालन से जब वेब सीरीज में काम करने के अनुभव और सिनेमा से वेब सीरीज किस तरह अलग है इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बहुत समय लेता है जब मैं इसे करूंगी तो मैं सुनिश्चित करूंगी की ये सच में बने. बॉलीवुड में भी गांधी परिवार को लेकर फिल्में बन चुकी है लेकिन इन दिनों वेब सीरीज जोरों से चल रही है क्योंकि इसके लिए किसी सेंसर बोर्ड के पास फिल्म को पास कराने के लिए जाने की जरूरत नहीं है.

पिछले कुछ महीनों में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम देश में तेजी से बढ़े हैं खास तौर पर युवा वर्ग में इनकी पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा है. दूसरी बात कि वेब सीरीज निर्माता को ये आजादी देता है कि वो बिना किसी सेंसर की परवाह किए फिल्म बनाए और बिलकुल उसी रूप में जनता के सामने पेश करे जैसा वो करना चाहता है.

फिलहाल देखने वाली बात ये होगी विद्या बालन इंदिरा गांधी की जिंदगी की कौन सा हिस्सा वेब सीरीज के जरिए पर्दे पर लाएंगी. विद्या बालन अपनी शानदार एक्टिंग से पहचानी जाती हैं. ऐसे में उनके फैन्स को भी इंदिरा गांधी के जीवन पर बन रही वेब सीरीज का इंतजार रहेगा. 

EC Blocks PM Modi Biopic: चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर लोकसभा 2019 चुनाव तक लगाई रोक

Sunny Leone Upcoming Project: एकता कपूर की वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2 में सनी लियोनी निभाएंगी अहम भूमिका !

Tags

Advertisement