नई दिल्ली: अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर विद्या बालन हमेशा से बोल्ड और बेबाक रही हैं. विद्या को अक्सर अपरंपरागत किरदारों (Unconventional Characters) के साथ प्रयोग करते हुए भी देखा जाता है. लेकिन इस बार विद्या को रोल के लिए नही बल्कि उनके बेबाक बोल के लिए चर्चा हो रही है. दरअसल विद्या से […]
नई दिल्ली: अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर विद्या बालन हमेशा से बोल्ड और बेबाक रही हैं. विद्या को अक्सर अपरंपरागत किरदारों (Unconventional Characters) के साथ प्रयोग करते हुए भी देखा जाता है. लेकिन इस बार विद्या को रोल के लिए नही बल्कि उनके बेबाक बोल के लिए चर्चा हो रही है. दरअसल विद्या से एक इंटरव्यू में भाई-भतीजावाद और एक कलाकार के करियर पर इसके प्रभाव के बारे में सवाल किया गया.
View this post on Instagram
विद्या ने भाई-भतीजावाद के विषय पर खुलकर बात की और इसका उन पर क्या प्रभाव पड़ा वह भी बताया. उन्होंने कहा,‘नेपोटिज्म है या नहीं, लेकिन मैं यहां हूं. किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है. नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी सफल होती.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं अपना काम खुद करके खुश हूं. कई बार मुझे ऐसा लगता था, ‘शायद अगर मुझे कुछ लोगों का संरक्षण मिलता, तो उन चरणों में लोग थोड़े दयालु होते’. लेकिन अवसरों के मामले में, मुझे नहीं लगता कि कोई भी मुझे मेरा हिस्सा देने से इनकार कर सका है”.
विद्या की 2024 का फर्स्ट प्रोजेक्ट फिल्म दो और दो प्यार है.इस फिल्म में विद्या के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति लीड रोल में हैं. फिल्म नियत (2023) के बाद यह विद्या की 2024 की पहली रिलीज़ होगी. तो वही विद्या बालन, अनीस बज़्मी की भूल भुलैया 3 में भी दिखाई देंगी. जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.