Vidya Balan On Pregnancy Rumours: हाल ही में विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई. फिल्म के स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, तो वहीं विद्या बालन भी प्रमोशन करने दौरान काफी सारी बातें बताई. विद्या बालन पहले से ही काफी हेल्दी है, उनके हेल्थ को लेकर कई बार तो लोग ये बोल देते हैं कि कही आप प्रेग्नेंट तो नहीं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. हाल ही में विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार जैसे अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कृति कुलारी नजर आएं. फिल्म तो रिलीज हो गई फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी ऑपनिंग भी की. फिल्म के स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, तो वहीं विद्या बालन भी प्रमोशन करने दौरान काफी सारी बातें बताई. विद्या बालन पहले से ही काफी हेल्दी है, उनके हेल्थ को लेकर कई बार तो लोग ये बोल देते हैं कि कही आप प्रेग्नेंट तो नहीं.
इस बारे में विद्या बालन बताती हैं कि मैं मेरी शादी 2012 में ही हो गई थी और पहले से भी ऐसी ही हूं. मेरे पास फ्लैट स्टोमेक नहीं हैं मेरी बॉडी शुरू से ही है और इस बात को बताने में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जो मैं हूं वहीं रहूंगी. विद्या बालन की हेल्थ इतनी है कि काफी समय से सब को लगता रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं. इस बारे में विद्या बालन बताती हैं कि मैं एक डॉक्टर के पास गई थी वहां मुझे देखकर कहने लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे काफी अजीब लगा माना की मैं शादीशुदा हूं लेकिन जरुरी नहीं कि मैं प्रेग्नेंट रहूं मैं बीमार पड़ सकती हूं.
इसके अलावा विद्या बालन ने बताया कि अभी कोई बेबी का प्लान नहीं हैं, हाल ही मैने एक बेबी डिलेवर्ड किया है जो मंगल ग्रह पर है उनका मतलब फिल्म से था. विद्या ने इस इंटरव्यू काफी कुछ बताया. फिल्म से लेकर अपने पर्सनल लाइफ के बारे में इंट्रेस्टिंग बातें सुनकर आपको भी काफी मजा आया होगा. विद्या बालन बेहद ही उम्दा एक्ट्रेस हैं. फिल्म कहानी, डर्टी पिक्चर, हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. फिलहाल अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में बिजी हैं.
https://www.instagram.com/p/B1QFUyEnXKH/
https://www.instagram.com/p/B1CF6sTHa71/
https://www.instagram.com/p/B0si-_RHvhp/
https://www.instagram.com/p/B0BFQp_nUB_/