Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vidya Balan In Anurag Basu Next Film Ludo: राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर स्टारर लूडो में विद्या बालन कैमियो रोल में आएंगी नजर

Vidya Balan In Anurag Basu Next Film Ludo: राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर स्टारर लूडो में विद्या बालन कैमियो रोल में आएंगी नजर

Vidya Balan In Anurag Basu Next Film Ludo:अनुराग बासु की अगली फिल्म लूडो में विद्या बालन कैमियो रोल निभाती नजर आएंगी. लूडो फिल्म अनुराग बासु की 2007 में आई हिट फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है. इस फिल्म में राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Vidya Balan camio role in Ludo
  • June 30, 2019 12:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर अनुराग बासु 2007 की हिट फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल लेकर आ रहे है. लाइफ इन ए मेट्रो का तर्ज पर बनी इस फिल्म के लिए टीम ने एक साधारण लेकिन आकर्षक नाम चुना है. टीम ने इस फिल्म का नाण लूडो रखा है. अनुराग बासु की यह फिल्म चार कहानियों का संकलन है. इस फिल्म में राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन अपनी-अपनी कहानी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

पिंक विला की रिपोर्टस की मानें तो विद्या बालन इस फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह उनके एक कैमियो रोल की तरह है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि वह इस फिल्म में किस किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा निर्माता को अपनी फिल्म की सभी कहानी के लिए एक एक्टर कहानिकार के रूप में भी चाहिए. इसलिए हो सकता है कि विद्या एक काहानिकार के रूप में नजर आए. सूत्रों की मानें तो विद्या और अनुराग दोनों एक दूसरे को बहुत सालों से जानते हैं. जब दादा ने विद्या को इस भूमिका के लिए बुलाया तो उन्होंने तुरन्त हां बोल दिया. उन्होंने आने वाले कुछ दिनों में विद्या के हिस्से को शूट करने की भीयोजना बनाई है.

https://www.instagram.com/p/ByO6NzYHpOI/

https://www.instagram.com/p/BwZcp4Wnnua/

https://www.instagram.com/p/Byjcgc2nVUf/

इसके अलावा विद्या बालन मिशन मंगल में एक प्रमुख भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. जिसके बाद वह शकुंतला देवी की बायोपिक की शूटिंग भी शुरू करेंगी. इसके अलावा विद्या बालन मिशन मंगल में एक प्रमुख भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. जिसके बाद वह शकुंतला देवी की बायोपिक की शूटिंग भी शुरू करेंगी. विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो, सोप ओपेरा और कमर्शियल विज्ञापन से की थी. विद्या बालन ने अपने करियर में भूल भुलैया, डर्टी पिक्चर, इश्किया, कहानी, परिणिता जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Vicky Kaushal Relationship Status: हरलीन सेठी न कैटरीना कैफ बॉलीवुड की इस हसीना को विक्की कौशल कर रहे हैं डेट

Virat Kohli MS Dhoni First Look in New Orange Jersey: भगवा रंग की जर्सी में नजर आए विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Tags

Advertisement