Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विद्या बालन ने फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड का क्रैडिट तुम्हारी सुलु की पूरी टीम को दिया

विद्या बालन ने फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड का क्रैडिट तुम्हारी सुलु की पूरी टीम को दिया

बॉलीवुड में फिल्मफेयर अवॉर्ड को प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. साल भर बॉलीवुड स्टार्स फिल्मफेयर अवॉर्ड का इंतजार करते है. 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में विद्या बालन को फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. विद्या ने तुम्हारी सुलु के लिए मिले बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड को पूरी टीम के साथ शेयर किया है. विद्या ने पूरी टीम का धन्यवाद दिया.

Advertisement
Vidya Balan gave credit for the Filmfare Best Actress Award to entire team of tumhri Sulu
  • January 24, 2018 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु का धमाल देखने को मिला था. विद्या बालन फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड का मिला है. विद्या अपनी एक्टिंग के साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जानी जाती हैं. विद्या ने तुम्हारी सुलु के लिए मिले बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड को पूरी टीम के साथ शेयर किया है. विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी टीम के साथ फोटो शेयर की है.

विद्या बालन ने पूरी टीम को अवॉर्ड देकर उनके साथ फोटो क्लिक कर के सोशल मीडिया पर धन्यवाद किया है. विद्या ने कहा तुम्हारी सुलु को जो सम्मान मिला है उसके पीछे पूरी टीम का हाथ है. यह सम्मान आप लोगो की वजह से मिला है. आप सभी का धन्यवाद.

विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा है. विद्या अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है. बॉलीवुड में जहां फिल्में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के नाम पर चलती है. तो वहीं विद्या बालन एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपने दम पर फिल्म हिट करा सकती है. इसका बहतरीन उदाहरण फिल्म कहानी है. इस फिल्म में विद्या के काम को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में विद्या की एक्टिंग की खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर तारीफ की थी. इतना ही नही फिल्म तुम्हारी सुलु भी विद्या के दम ही पसंद किया गया था. विद्या ने अपनी एक्टिंग से सुलु के किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया.

https://www.instagram.com/p/BeUxY2KHNrI/?taken-by=balanvidya

ये भी पढ़े

World Economic Forum: आज शाहरुख खान होंगे क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित, दावोस पहुंचकर शेयर की सेल्फी

FILMFARE AWARDS 2018: बेस्ट एक्टर में इरफान खान, बेस्ट एक्ट्रेस में विद्या बालन तो वहीं क्रिटिक अवार्ड में राजकुमार राव नंबर 1

Tags

Advertisement