नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ की अभिनेत्री विद्या बालन के नाम का इस्तेमाल कर एक घोटाला सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के […]
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ की अभिनेत्री विद्या बालन के नाम का इस्तेमाल कर एक घोटाला सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि विद्या बालन ने हाल ही में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (लॉज एफआईआर) दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन नाम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी (vidya balan false insta id) बनाकर लोगों से पैसे मांगे। इसके अलावा उस शख्स ने न सिर्फ विद्या बालन के नाम पर सिर्फ पैसों की ठगी नहीं कर रहा था। बल्कि उन्हें नौकरी दिलाने का वादा भी कर रहा था। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है.
विद्या बालन भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर विद्या बालन के 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करती हैं. विद्या बालन की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही मंजुलिका के किरदार में पर्दे पर वापसी करेंगी. कुछ दिन पहले ही कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 में असली मंजुलिका का स्वागत किया था।