नई दिल्ली: अभिनेत्री विद्या बालन अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई सालों के बाद भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में विद्या ने मंजुलिका के तौर पर एंट्री ली है. फिल्म में उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. इस बीच विद्या बालन ने एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त बनाने के बारे में उन्होंने बात की है. विद्या बालन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई दोस्त नहीं है. मैं जो करती हूं उससे प्यार करती हूं. मैं अपने काम के प्रति ईमानदार रहने की कोशिश करती हूं. इसलिए मैं दोस्ती को बीच में नहीं आने देती. वैसे इस इंडस्ट्री में मेरा कोई दोस्त नहीं है.
विद्या बालन ने कहा कि मैं ये नहीं कह रही कि फिल्म इंडस्ट्री बुरी है. परंतु मैंने दोस्त नहीं बनाए. मतलब मेरे करीबी दोस्त नहीं बने. मुझे लगता है कि मैं किसी के दबाव में नहीं आना चाहती. अगर मैं किसी की दोस्त बनी और उसने मुझे फिल्म ऑफर किया तो मुझे हां ही करना पड़ेगा. मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगेगी तभी मैं करूंगी. अगर आपको ये लगता है कि दोस्ती है. तो इस वजह से मैं फिल्म कर लूंगी तो ये होने वाला नहीं है. दूसरी तरफ ये भी है कि हम दोस्त हैं. इसलिए मुझे उम्मीद नहीं है कि कोई मुझे स्वीकार करेगा. तो स्कोर बराबर है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को बरकरार रखने की कोशिश करती हूं
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई थी और पहले वीकेंड में इसने 106 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
ये भी पढ़े:मिथुन चक्रवर्ती की Ex वाइफ का निधन, हेलेना ल्यूक ने दुनिया को कहा अलविदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…