मुंबई. परिणीता फिल्म से डेब्यू करने वाली विद्या बालन जिनकी बोल्ड जवाबों से बॉलीवुड में उनकी खास पहचान है. बेहद खास शख्स और बॉलीवुड पर एंटरटेमेंट, एंटरटेमेंट, एंटरटेमेंट जैसे डायलॉग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली विद्या बालन आज यानि न्यू ईयर पर अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. विद्या बॉलीवुड में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. विद्या बालन ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपनी एक्टिंग का दिवाना बना लिया था. लेकिन विद्या बालन की खासियत एक और है. जी हां विद्या बालन ही वो हिरोइन हैं जिसने अपने बोल्डनेस अंदास से लोगों का नजरिया ही बदल दिया. विद्या बालन ने द डर्टी पिक्टर से सभी को चौंका दिया था. विद्या ने लोगों को जता दिया था कि एक्टिंग और अदाकारी के लिये सिर्फ जीरो फिगर होना ही जरूरी नहीं है.
विद्या बालन ने अपने सिनमाई करियर में परिणिता फिल्म के बाद सलाम-ए-इश्क, फरारी की सवारी, लगे रहे मुन्ना भाई, हमारी अधूरी कहानी, नो वन किल्ड जसिका, कहानी, इश्किया, बेगमजान और तुम्हारी सुल्लु जैसे कयी हिट फिल्में की हैं. अपने सिनमाई करियर में अपने अभिनय के अलावा विद्या अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिये जानी जाती हैं. उन्होंने कई बार तालठोक कर अपने जवाब सामने रखें हैं इस वजह से विद्या बालन को ट्रॉल तक होना पड़ा है. बता दें एक बार विद्या बालन से पूछा गया कि आपकी शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं तो आप बेबी प्लानिंग के बारे में आपका क्या कहना है, तभी बड़ी सादगी से विद्या बालन ने जवाब दिया था कि हर साल मैं एक बच्चे को जन्म देती हूं वो है हर साल आने वाली मेरी फिल्में. मेरे लिये मेरे हर फिल्म मेरा बच्चा है.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक बार फिर गुरु रंधावा के हाई रेटिड गबरु गाने में बिखेरेंगे अपना जलवा
चौंका देगा विद्या बालन का ये लुक, पहचानना भी हो रहा है मुश्किल
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…