Vidhu Vinod Chopra On Rajkumar Hirani: सोमवार को एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का दूसरा टीजर रिलीज हुआ. इस मौके पर इस फिल्म के सारे कलाकार अनिल कपूर, सोनम कपूर , राजकुमार राव, जूही चावला, और फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा मौजूद थे. एक पत्रकार ने राज कुमार हिरानी पर लगे आरोपों को लेकर विधु विनोद चोपड़ा से सवाल किया. लेकिन इस सवाल से बचते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि ये मौका अभी इन सब बातों का नहीं है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. #MeToo के तहत संजू फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर उनकी फिल्म की यूनिट मेंबर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले पर काफी विवाद हुआ था. अब राजकुमार हिरानी के करीबी दोस्त और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सही समय आने पर वह इस मुद्दे पर बोलेंगे. सोमवार को एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का दूसरा टीजर रिलीज हुआ. इस मौके पर इस फिल्म के सारे कलाकार अनिल कपूर, सोनम कपूर , राजकुमार राव, जूही चावला, और फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा मौजूद थे. इस एक पत्रकार ने राज कुमार हिरानी पर लगे आरोपों को लेकर विधु विनोद चोपड़ा से सवाल किया. लेकिन इस सवाल से बचते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि ये मौका अभी इन सब बातों का नहीं है. सही समय आने पर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. फिलहाल इस मामले को यहीं रहने देते है.
#VidhuVinodChopra dodges question on #RajkumarHirani sexual misconduct row at #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga press conference pic.twitter.com/wk8kTG9rdA
— BombayTimes (@bombaytimes) January 28, 2019